ग्रेटर नोएडा जोन

बाप ने मां के सामने कर दी बेटी की हत्‍या ? हत्‍या को हादसा दिखाने के लिए कर दी क्रूरता की हदें पार, जानिए क्‍या है मामला ?

Father killed his daughter in front of her mother? He crossed all limits of cruelty to make the murder look like an accident. Know what is the matter?

Panchayat 24 : मां बाप के लिए संतान का सुख बहुत बड़ा होता है। इसके बावजूद यदि पिता अपनी ही संतान की हत्‍या कर दे तो इसके पीछे कोई वजह अवश्‍य होगी। दादरी पुलिस ने एक ऐसे ही हत्‍याकांड़ का खुलाया किया है। हत्‍यारोपी पिता ने अपनी बेटी की हत्‍या कर शव को लावारिस फेंक दिया था। हत्‍यारोपी ने हत्‍या को हादसा बनाने के लिए क्रूरता की हदें पार कर दी। बेटी की हत्‍या की इस घटना को हत्‍यारोपी पिता ने उसकी मां के सामने अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्‍यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में हत्‍यारोपी ने हत्‍या की जो वजह बताई, उसके बाद आप चौंक जाएंगे। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा जोन के दादरी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को बीते 14 अक्‍टूबर को बिसाहड़ा रोड स्थित लॉजिस्टिक पार्क के पास एक युवती का शव लहूलुहान हालत में मिला था। प्रथम दृष्‍टया प्रतीत हो रहा था कि मामला सड़क दुघर्टना है। किसी वाहन से टकराने के कारण युवती की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया था। फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्‍क्‍वायड ने घटनास्‍थल से आवश्‍यक साक्ष्‍य एकत्रित किए थे।

ऐसे हुआ घटना का खुलासा

दादरी पुलिस मृतक युवती के शव की शिनाख्‍त में जुट गई। पुलिस ने सोशल मीडिया, लोकल इंटेलीजेंस और मुखबिर की मदद ली। इस बीच पुलिस की जांच को एक लीक मिल गई। मृतक युवती के शव की शिनाख्‍त अमरोहा जिले के भूबरा गांव निवासी सोनम पुत्री रामकिशोर के रूप में हुई। पुलिस ने घटना से संबंधित सभी आवश्‍यक साक्ष्‍य एकत्रित किए। पुलिस को पता चला कि सोनम की हत्‍या उसके पिता रामकिशोर ने ही है। पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरूआत में उसने पुलिस को भ्रमाने का प्रयास किया। बाद में पुलिस के सामने वह टूट गया और सारी घटना बयां कर दी।

माता पिता को बिना बताए कहीं चली गई थी बेटी, कुछ घंटों बाद लौटी थी वापस   

पुलिस के अनुसार रामकिशोर ने बताया कि वह पिछले दो महने पूर्व ही गाजियाबाद के हापुड़ चुंगी स्थित पंचशील कॉलोनी में परिवार सहित रहने आया था। उसके परिवार में पत्‍नी, 16 वर्षीय नाबालिग बेटी सोनम और एक पांच साल का बेटा शामिल है। परिवार मेहनत मजदूरी करने के लिए आया था। बीते 13 अक्‍टूबर को सुबह सोनम कहीं चली गई थी। रामकिशोर ने पुलिस को बताया कि उन्‍होंने सोनम को सभी जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं कोई अता पता नहीं लगा। बाद में उन्‍होंने करीब की चौकी पर पुलिस को बेटी के गुम होने की सूचना दी। लेकिन शाम को सोनम खुद ही परिवार के पास लौट आई।

हत्‍यारोपी पिता ने क्‍यों की नाबालिग बेटी की हत्‍या ?

रामकिशोर ने बताया कि उसको सूचना मिल गई थी कि सोनम घर लौट आई है। उस रात को वह शराब पीकर घर लौटा। उसने अपनी पत्‍नी, बेटी सोनम और बेटे से कहा कि वह अभी अमरोहा अपने गांव जाएंगे। सभी को अपनी बाइक पर लेकर वह गाजियाबाद से निकल पड़ा। देर रात लगभग 12 बजे वह बिसाड़ा अंडरपास के करीब पहुंचा और बाइक रोक दी। उसने सोनम के साथ मारपीट शुरू कर दी। वह अपनी बेटी से कह रहा था कि तूने मेरी इज्‍जत मिट्टी में मिला दी। तुझे जान से मार डालूंगा। इस बीच उसने एक पत्‍थर उठाकर उसके सिर पर दे मारा। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। हत्‍यारोपी ने बेटी के सिर पर तब तक प्रहार किए जब तक वह मर न गई। बाद में घटना को हादसे का रूप देने के लिए हत्‍यारोपी पिता ने बेटी के ऊपर बाइक चढ़ा दी। घटना को अंजाम देकर हत्‍यारोपी पत्‍नी और बेटे के साथ अपने गांव के लिए चला गया था।

लाचार मां रोते हुए बेटी की हत्‍या होते देखती रही

पुलिस के अनुसार हत्‍यारोपी पिता रामकिशोर जब बेटी सोनम के साथ मारपीट कर रहा था उसे उसकी पत्‍नी ने बीच बचाव का प्रयास किया। बेटी की हत्‍या पर उतारू पति रामकिशोर के आगे खड़ी हो गई। बेटी के हत्‍यारे रामकिशोर ने पत्‍नी के साथ भी मारपीट की। उसने कहा कि अगर तू बीच में आई तो में तुझको भी जान से मार डालूंगा। उसको रामकिशोर ने एक तरफ धक्‍का दे दिया। अपने पांच साल के बेटे को गोद में लिए सोनम की लाचार मां बेटी की हत्‍या होते देखती रही।

Related Articles

Back to top button