ग्रेटर नोएडा जोन

पिता ने बेटी की हत्या कर फांसी लगाकर दी जान, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

The father murdered his daughter and committed suicide by hanging her, know what is the whole matter?

Panchayat 24: ग्रेटर नोएडा में चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक व्यक्ति ने बेटी की हत्या कर स्वयं फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जाँच कर रही है।

क्या है पूरा मामला ?

ग्रेटर नोएडा पुलिस के अनुसार कसना कोतवाली पुलिस को  डायल-112 पर एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति फांसी से लटका हुआ है। एक युवती का शव पास में ही पड़ा हुआ है।

जानकारी करने पर पुलिस को पता चला कि फांसी पर जिस व्यक्ति का शव लटका हुआ है उसका नाम अशोक कुमार निवासी आगरा के रूप में हुई। वह कासना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा नई कॉलोनी में अपना मकान बनाकर परुवार सहित रह रहा था।

परिजनों से वार्ता व पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि अशोक कुमार द्वारा अपनी बेटी का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चाल रहा था। यह बात उसको नगवार गुजरी। सोमवार को उसने बेटी कि हत्या कर स्वयं को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।

एडीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार मृतको के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button