दादरी विधानसभा

रोजगार मेले में 89 युवाओं के सपनों के लगे पंख, मिला ऑफर लेटर, चयनित युवाओं के परिजनों के खिल उठे चेहरे

Dreams of 89 youth got wings in employment fair, got offer letter, faces of family members of selected youth lit up.

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र के ऊंचा अमीरपुर गांव में स्थित सरकारी आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 89 युवाओं का रोजगार का सपना पूरा हो गया। रोजगार मेले का आयोजन रोज़गार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा दिए गए प्रस्ताव को एनटीपीसी दादरी द्वारा कराया गया। युवाओं को मेले में चयनित होने पर ऑफर लेटर भी दिए गए। रोजगार पाकर संबंधित परिवारों के चेहरे खिल उठे।

रोजगार मेले का उद्घाटन जिला सेवायोजन अधिकारी मनीषा अत्री द्वारा किया गया। उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेलों का उद्देश्‍य तभी सफल होगा जब युवा आर्थिक रूप से सक्षम होंगे। रोजगार मेले में कुल 350 अभ्‍यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 196 को साक्षात्‍कार के लिए आमंत्रित किया गया। साक्षात्‍कार में सफल हुए 89 अभ्‍यार्थियों को जॉब ऑफर लेटर सौंपे गए। मेले में पे-टीएम, जस्ट डायल, एस.बी.आई लाइफ और हिताची जैसी 12 बड़ी कंपनियों ने भाग लिया | आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानेश पाठक तथा एनटीपीसी दादरी के अधिकारियों ने ऑफर लेटर का अभ्‍यार्थियों को वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button