नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन और पहली उड़ान की तारीखों का चल गया पता, जानिए कौन कब होगा उद्घाटन और कब उड़ान भरेंगे हवाई जहाज ?
The dates for the inauguration and first flight of Noida International Airport have been revealed. Find out when the inauguration will take place and when the first flights will depart.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख की घोषणा का सभी इंतजार कर रहे हैं। पूर्व में इस अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना के उद्घाटन की तारीखों में पूर्व में कई बार बदलाव हो चुका है। ऐसे में लोगों की लिए उत्सुकता का विषय बना हुआ है। इस बीच नोएडा नोएडा Panchayat 24 को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन एवं यहां से हवाई जहाजों की उड़ान की संभावित तारीखों का पता चल गया है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन एवं यहां से हवाई जहाजों की उड़ानों का संचालन इसी दौरान होगा।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीखों की कभी भी घोषणा हो सकती है। एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार कितनी गंभीर है इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यत्री योगी आदित्नाथ ने बीते 25 अक्टूबर को जेवर पहुंचकर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को इस बात का संकेत माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए समय भी मांगेंगे। हालांकि पूर्व में 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट के उद्घाटन की समय सीमा माना जा रहा था। लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात और इस समय सीमा के बीच बहुत कम समय था। ऐसे में यह संभव नहीं था कि 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन हो पाएगा। इस दौरान चर्चा थी कि 11 नवंबर को प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
नवंबर के अंतिम सप्ताह में उद्घाटन और 15 दिसंबर तक उड़ानें होंगी शुरू
बता दें कि 25 अक्टूबर के अपने जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निरीक्षण एवं अधिकारियों साथ तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि नवंबर के अंतिम सप्ताह अर्थात 25 नवंबर से पूर्व उद्घाटन की सभी तैयारियां हर हाल में पूरी कर ली जाएं। वहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए थे कि 15 दिसंबर से हर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की तैयारी रखें। जानकारों की माने तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाजों की उड़ान की लगभग सभी तैयारियां पूरी हैं। मामूली निर्माण कार्य बचा है। जल्द ही इसको भी पूरा कर लिया जाएगा।
ऐसे में दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस तरह के निर्देश से स्पष्ट है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में कभी भी एयरपोर्ट का उद्घाटन की तारीख की घोषणा हो सकती है। वहीं, 15 दिसंबर के आसपास एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू हो जाएंगी। बुधवार को नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ इस संबंध में नोएडा इंटरनेशनल प्राइवेट एयरपोर्ट लिमिटेड और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों की एक अहम बैठक होनी है। इस बैठक में एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी अंतिम तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो से एयरोड्रोम सिक्योरिटी अप्रुवल लाइसेंस के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड से मांग की थी। उम्मीद है इस बैठक में एयरोड्रम सिक्योरिटी अप्रुवल लाइसेंस भी मिल जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट से हवाई जहाजों के उड़ान का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट से घरेलू एवं अन्तर्राष्ट्रीय उड़ाने एक साथ शुरू होंगी।



