ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर नहीं छंट रहा अंधियारा, सूर्या को ब्लैकलिस्ट करने की मांग हुई तेज
There is no darkness on the roads of Greater Noida West, demand for blacklisting Surya intensifies
Panchayata24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पुरानी पीली लाइटों को एलईडी में बदलने और स्मार्ट पैनल लगाने का कार्य सूर्या रोशनी कंपनी को दिया हुआ है। लगभग रु 42 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 7 साल तक स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव भी शामिल है। सूर्या कंपनी द्वारा ग्रेनो वेस्ट में अधिकांश सेक्टरों और सडकों पर पीली लाइटों के बदले एलईडी लाइट लगा दिया गया है। स्मार्ट पैनल भी लगाया गया हैं। फिर भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सडकों पर अंधियारा दूर नहीं हो रहा है। सड़कों पर रोशनी और पुरानी पीली लाइटों के मुकाबले बहुत कम है। ऐसे में सूर्या कम्पनी को बेहतर सुविधा मुहैया नहीं कराने पर ब्लैकलिस्ट करने की मांग उठी है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट के किसी भी क्षेत्र में प्राधिकरण के दावों और सूर्या कम्पनी के प्रयासों के बावजूद 70 प्रतिशत से अधिक रोशन नहीं हो पा रहा है। कई क्षेत्र अभी भी रात में अंधेरे में डूबे रहते हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग लगातार प्राधिकरण से लगातार विभिन्न माध्यमों से इसकी शिकायत कर रहे हैं। इसके बावजूद सूर्या कम्पनी इसमें रूचि नहीं दिखा रही है। मनीष कुमार ने कहा कि अभी भी चार मूर्ति से बिसरख रोड़, निराला एस्टेट से हनुमान मंदिर, ऐस एस्पायर से चार मूर्ति, अजनारा होम्स से पंचशील ग्रीन्स-1, ईको विलेज-3 से श्रीराधा स्काई गार्डन, एक मूर्ति से गरीनार्क- हिमालया प्राइड सोसायटी, एक मूर्ति पर हाईमास्ट लाइट, एक मूर्ति से इटेडा रोड़, गैलेक्सी माूल् के पास 130 मीटर रोड़ और एक मूर्ति गोलचक्कर के आसपास कुछ ऐसे स्थान हैं जहां पर बड़ी संख्या में लाइटें बंद मिली हैं।
अजनारा होम्स निवासी दिनकर पाण्डेय ने बताया कि सेक्टर-16बी में अजनारा होम्स और पंचशील ग्रीन्स-1 के बीच की लाइटें 12-15 दिन से नहीं जल रहे। प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ साथ सूर्या के अधिकारियों को भी सूचित किये हुए 12-13 दिन से ऊपर हो गए लेकिन अभी तक लाइटें ठीक नहीं हुयी हैं। इकोविलेज-3 निवासी मृतुन्जय झा ने बताया कि इकोविलेज-3 और श्री राधा स्काई गार्डन के बीच की सभी लाइटें कई दिनों से बंद है, रोजा चौक से निराला एस्पायर तक 60m रोड की कई लाइटें कई महीनों से बंद है और कई बार इन्हे ठीक करने का निवेदन किया गया है, लेकिन लाइटें ठीक नहीं हो रही। पंचशील ग्रीन्स-2 निवासी दीपांकर कुमार ने बताया कि रोजा चौक से रेलवे रोड की 5-6 लगातार पोल की लाइटें नहीं जलती जिसके वजह से सोसाइटी के सामने अँधेरा रहता है।