खुले नाले में गिरी गाय, लोगों ने कई घंंटों की मशक्कत के बाद निकाला, ग्रामीणों का आरोप कई बार शिकायत करने पर भी प्राधिकरण नहीं दे रहा ध्यान
Cow fell in an open drain, people took it out after trying for many hours, the authority is not paying attention even after complaining many times, alleging the villagers
Panchayat 24 : खुले नाले में एक गाय गिर गई। स्थानीय लोगों ने ने कई घंटों की मशक्कत के बाद गाय को नाले से बाहर निकाला। ग्रामीणों का आरोप है कि प्राधिकरण से इस संबंध में कई बार शिकायल की गई है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्राधिकरण को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
दरअसल, बादलपुर गांव के पास नाला बना हुआ है। गांव में नाले का निर्माण ग्रेटर नोएडा के द्वारा कराया गया है। नाले के रख रखाव की जिम्मेवारी भी प्राधिकरण पर है। मंगलवार को एक गाय जगह जगह से खुले नाले में गिर गई। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने गाय को असहाय अवस्था में देखा। इसकी सूचना गांव में दी। मौके पर लोग एकत्रित हो गए। साथ ही बादलपुर स्थित मायावती पार्क के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से लगभग तीन घंटों की मदद से नाले से बाहर निकाला।
बादलपुर निवासी रामवीर सिंह का कहना है कि प्राधिकरण ने जो नाला बनाया है वह अधिकांश स्थानों पर ढका हुआ है, लेकिन बीच बीच में कई स्थानों पर खुला हुआ है। इससे भ्रम की स्थिति पैदा होने से इंसान और पशुओं के नाले में गिरने का खतरा बना रहता है। प्राधिकरण में इस बारे में कई बार शिकायत की गई है। लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई परिणाम नहीं निकला है।