ग्रेटर नोएडा जोन

कम्‍पनी कर्मचारी की डंपर से कुचलकर मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Company employee crushed to death by dumper, relatives created a ruckus

Panchayat24 : सूरजपुर औद्योगिक साइट सी में स्थित एक कंस्‍ट्रक्‍शन कम्‍पनी में बुधवार को कम्‍पनी परिसर में एक कर्मचारी की डंपर से कुचलकर मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परजिनों को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्‍जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से जिला अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र का रहने वाला शिवम सूरजपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। सूरजपुर औद्योगिक साइट-3 में स्थित प्रिज्‍म आरएमसी नामक एक कंस्‍ट्रक्‍शन कम्‍पनी में बतौर हेल्‍पर की नौकरी करता था। बुधवार को एक डंपर मेटेरियल लेकर कम्‍पनी पहुंच था। चालक ने बिना देखे ही डंपर को बैक किया जिससे पास में खड़े शिवम को कुचल दिया। पुलिस मामले में विविक कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button