अन्य जिलेउत्तर प्रदेश

जमीन कब्‍जाने की शिकायत लेकर मुख्‍यमंत्री के दरबार पहुंचे फरियादी, मुख्‍यमंत्री के तेवर सख्‍त

Complainants reached the Chief Minister's court with complaints of land encroachment, the Chief Minister said that the bullies and mafia will not be spared

Panchayat 24 : जमीनों पर अवैध कब्‍जे की शिकायतों को लेकर फरियादी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दरबार में पहुंच रहे हैं। फरियादियों से मुलाकात के बाद अवैध कब्‍जाधारी दबंग ओर माफियाओं के प्रति योगी आदित्‍यनाथ के तेवर सख्‍त हो गए हैं। उन्‍होंने लोगों की समस्‍याओं को सुनने के बाद आश्‍वस्‍त किया कि उन्‍हें न्‍याय मिलेगा। मुख्‍यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को अवैध  कब्‍जाधारकों के खिलाफ करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन सुनी। इस दौरान करीब 400 लोगों से मुलाकात की। जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने भूमाफिया और दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत की।  मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी किसी कमजोर या गरीब को उजाड़ नहीं पाएगा। मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि जबरन जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई करें। सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए। कड़े तेवर में उन्होंने कहा कि संवेदनहीन और लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button