कार सवारों ने ग्राम प्रधान की कार का शीशा तोड़कर लाखों की नकदी व कीमती सामान उड़ाया
The car riders broke the glass of the village head's car and fled with cash and valuables worth lakhs

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा में ग्राम प्रधान के घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर लाखों की नकदी एवं कीमती सामान लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ग्राम प्रधान ने कार सवार आरोपियों का पीछा किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। कार सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यह घटना पुलिस चोकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं, आरोपी वारदात को अंजाम देकर कार को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार एवं पीडित के बैग को बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला बादलपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव प्रधान प्रदीप कुमार के घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी से कार सवार बदमाशों ने बैग में रखी लाखों की नकदी एवं कीमती सामान उड़ा दिया। प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर अपने कार्यालय से अपनी कार में सवार होकर घर भोजन करने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार को घर के बाहर खड़ा कर दिया और घर के अंदर चले गए। उन्होंने बताया कि घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में उन्हें घर के बाहर खड़ी कार के आसपास एक कार की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई। कार चंद मिनटों के अंतराल पर उनकी गाड़ी के आसपास घूम रही थी। उन्हें शक हुआ और वह तेजी से घर से बाहर निकले। तभी कार सवार बदमाशों ने उनकी कार की शीशा तोड़कर अंदर रखा बैग निकाल लिया। पीडित प्रधान ने शोर मचाया और आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। पीडित ने बताया कि आरोपी गाजियाबाद की और फरार हुए थे। घेराबंदी करने पर आरोपी गाड़ी को जीटी रोड पर छोड़कर आबादी क्षेत्र में फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटनास्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में है।
मुझे बच्चों की स्कूल की फीस जमा करनी थी। कुछ अन्य कार्य भी करना था जिसके लिए रूपये गाड़ी में रखे गए थे। दो कीमती मोबाइल तथा अन्य सामान भी बैग में था। किसी कारण बच्चों की फीस जमा नहीं हो सकी। कार्यालय से घर भोजन करने पहुंचा था। कार सवार बदमाशों ने शीशा तोड़कर घटना को अंजाम दिया। आरोपियों का पीछा किया लेकिन गाड़ी छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
———————— पीडित, छपरौला ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार
सूचना मिलते ही पुलिस ने कार सवार बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस से घिरा पाकर आरोपी विष्णु गार्डन बैंकेट के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बैग और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। आरोपी बैग से नकदी लेकर फरार हुए हैं। पुलिस बरामद गाड़ी नंबर की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
———————— राजीव गुप्ता, एसीपी द्वितीय, सेंट्रल नोएडा