दादरी विधानसभा

अनियंत्रित होकर केंटर एक्‍सप्रेस-वे से 30 फीट नीचे गिरा

Uncontrollably fell 50 feet from Cantor Expressway

Panchayat24 : ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह एक कंटेनर अनियंत्रित होकर लगभग 30 मीट नीचे गिर गया। हादसे में कंटेनर का परिचालक फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्‍कत के बाद परिचालक को बाहर निकाला। घायल अवस्‍था में उसे निकट के अस्‍पताल में भर्ती कराया। मामला दादरी थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से राजस्‍थान के नागौर जिले में स्थित राजमस गांव निवासी कमल कुमार एक कंटेनर पर बतौर परिचालक की नौकरी करता है। वह कंटेनर में बंगलूरू से रेलवे पार्ट्स लेकर गाजियाबाद लौट रहा था। सुबह लगभग 6 बजे भोगपुर गांव के करीब कंटेनर अचानक अनियंत्रित हो गया। कंटेनर एक्‍सप्रेस-वे पर लगी रैलिंग को तोड़ता हुआ नीचे धान के खेत में जा गिरा। हादसे में कमल केंटर के केबिन में फंस गया। सूचना पर पहुंंची पुलिस ने लगभग तीन घंटोंं की कड़ी मशक्‍कत के बाद परिचालक को केबिन से बाहर निकाला। पीडित का निकट के अशोक अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

केबिन को काटकर परिचालक को निकाला गया

पुलिस और स्‍थानीय लोगों द्वारा काफी देर तक कड़ी मशक्‍कत करने पर भी जब परिचालक केबिन से नहीं निकल सका। इसके बाद पुलिस ने कटर मशीन और हाईड्रा मशीन को मौके पर बुलया। बाद में केबिन को काटकर पीडित को बाहर निकाला गया।

 

 

Related Articles

Back to top button