नोएडा जोन

सांसद डॉ महेश शर्मा के नाम पर ठगी का गोरखधंधा, बिजनेस वॉट्सएप ग्रुप पर सांसद का फोटो लागाकर चालाया जा रहा है गोरखधंधा

Fraud business in the name of MP Dr. Mahesh Sharma, business is being run by putting MP's photo on WhatsApp group

Panchayat24 : गौतम बुद्ध नगर के स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा के नाम पर ठगी का गोरखधंधा चलाया जा रहा है। गोरखधंधे को बाकायादा बिजनेस ग्रुप बनाकर किया जा रहा है। ग्रुप स्‍टेटस पर डॉ महेश शर्मा का फोटो भी लगाया गया है। मामला संज्ञान में आने पर सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला सेक्‍टर-20 थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने बताया कि साइबर ठगों ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के नाम से उनकी फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया है। यह एक बिजनेस ग्रुप है। इसके स्‍टेटस पर डॉ. महेश शर्मा के नाम और फोटो का प्रयोग करके प्रयोग कर लोगों से सम्‍पर्क किया जा रहा है। डॉ महेश शर्मा के नाम पर लोग विश्‍वास में आ जाते हैं। इसके बाद ठगो को अपनी साजिश को अंजाम देने का भरपूर मौका मिल जा ता है। आरोपी कई तरह से ठगी की वारदात कर रहे हैं।

एक अधिकारी से भी की डिमांड
सांसद ने बताया कि ठगों ने पूर्व में उनके मंत्रालय में तैनात रहे एक अधिकारी से भी पैसों की मांग की है। इस अधिकारी से उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली जिस पर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है।

ठगों ने दूसरे राज्‍यों के वरिष्‍ठ अधिकारियों से भी किया गया संपर्क

पुलिस के अनुसार ठगों ने केरल के मुख्‍य सचिव स्‍तर के एक अधिकारी से भी संपर्क किया। फिर उनसे अमेजन के कई कूपन मंगवा लिए। इसी तरह आरोपियों ने कई लोगों से संपर्क कर ठगी की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है। मामले में साइबर सेल भी आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। सांसद प्रतिनिध ने लोगों से अपील की है यदि वॉट्सएप नंबर द्वारा डॉ. महेश शर्मा के फोटो आदि का प्रयोग करके अगर किसी व्यक्ति द्वारा किसी से संपर्क किया जा रहा है तो उसके झांसे में न आएं।

 

 

Related Articles

Back to top button