ग्रेटर नोएडा जोन

शानदार : प्राधिकरण ने 1.11 लाख पौधों को किया रोपित, एमएलसी श्रीचंद शर्मा भी अभियान का बने हिस्‍सा

Fantastic: Authority planted 1.11 lakh saplings, MLC Srichand Sharma also became a part of the campaign

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वृहद  पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 1.11 लाख पौधे रोपित कर तय लक्ष्‍य 1.15 लाख के बेहत करीब पहुंच गया है। शेष पौधों को 15 अगस्‍त के दिन रोपित किया जाएगा। गुरूवार को प्राधिकरण के पौधारोपण कार्यक्रम से एमएलसी श्रीचंद शर्मा भी जुड़े। उन्‍होंने खानपुर गांव के पार्क में पौधे लगाए। उनके साथ प्राधिकरण के सीईओ स्‍टॉफ अधिकारी वीपी नवानी तथा सहायक प्रबंधक गौरवबघेल, सहायक निेशक उद्यान नथोली सिंह  भी मौजूद थे। प्राधिकरण के अधिकारियों का मानना है कि जिस गति से पौधारोपण अभियान को प्राधिकरण द्वारा चलाया गया है, उससे प्रतीत हो रहा है कि तय लक्ष्‍य 1.15 लाख से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश भर में पौधरोपण के लिए चलाए जा रहे जन जागरण आंदोलन के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को वन विभाग से 1.15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। इस अभियान में बीती 5, 6 व 7 जुलाई और 15 अगस्त को लक्ष्य के मुताबिक पौधे लगाए जाने हैं। प्राधिकरण 28 जगहों पर ये पौधे लगवा रहा है।

इन स्‍थानों पर हुआ पोधारोपण

प्राधिकरण के द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के अन्‍तर्गत सेक्टर थीटा, म्यू वन व टू, ज्यू वन, टू व थ्री, ओमीक्रान वन ए, वन व टू, 80 मीटर रोड, इकोटेक वन (एक्सटेंशन), इकोटेेक 10 व 11, इकोटेक 6, 7 व 8, 105 मीटर रोड, स्वर्णनगरी, सिग्मा टू व थ्री, रो वन व टू, नॉलेज पार्क वन, टू, थ्री व फाइव, कलाधाम व पंचवटी, चाई थ्री-फोर, फाई थ्री-फोर, गौतमबुद्ध विवि, आईटी सिटी रोड, पी थ्री, पी फोर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर तीन, डी पार्क, टेक्जोन फोर, 45, 60 व 80 मीटर रोड आदि जगहों पर लगाए जा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button