ग्रेटर नोएडा जोन

बंद कमरे में मिला दरोगा का शव, मचा हड़कंप

Panchayat 24  (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा जोन में तैनात उपनिरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। रविवार को कोतवाली परिसर स्थित सरकारी आवास के भीतर उनका शव बरामद किया गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी पहुँच गए। मामला जारचा कोतवाली क्षेत्र का है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार जारचा कोतवाली में तैनात एसआई संजय यादव शनिवार रात नियमित गश्त ड्यूटी पूरी कर सुबह के समय कोतवाली लौटे थे। इसके बाद वह परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में विश्राम करने चले गए। रविवार को काफी देर तक बाहर न निकलने पर साथी कर्मियों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन कॉल का कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर खिड़की से झांककर देखा गया, जहां वह अचेत अवस्था में पड़े दिखाई दिए।

इसके बाद दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक तौर पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपनिरीक्षक की मौत संभवतः दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

बताया गया है कि संजय यादव मूल रूप से संभल जनपद के निवासी थे और जारचा कोतवाली में अपनी सेवाएं दे रहे थे। एसीपी प्रशाली गंगवार ने बताया कि मृतक अधिकारी के सेवानिवृत्त होने में लगभग चार वर्ष का समय शेष था। शनिवार रात ड्यूटी से लौटने के बाद वह अपने सरकारी आवास में सोने चले गए थे। काफी देर तक बाहर न आने और फोन न उठाने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।

घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button