ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा में दो दिनों से लपता पशु कारोबारी का मिला शव, पुलिस टीमें मामले की जांच में जुटी

The body of a cattle trader missing for two days was found in Greater Noida; police teams are investigating the case.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में दो दिनों से लापता चल रहे एक पशु कारोबारी का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्‍जे में लेकरपोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पशु कारोबारी दो दिन पूर्व घर से पशु खरीदने निकला था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला ईकोटेक वन कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत बिलासपुर कस्‍बे में मोहम्‍मद कुरैशी (52) नामक एक व्‍यक्ति परिवार के साथ रहता था। पेशे से वह एक पशु कारोबारी था। क्षेत्र से ही पशुओं की खरीद फरोख्‍त करता था। बीते 23 सितंबर को वह घर से वह पशु खरीदने निकला था। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने सभी जगह उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लगा। बाद में परिनजों ने दनकौर कोतवाली में मोहम्‍मद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

वीरवार को मोहम्‍मद का शव ईकोटेक वन कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत गलगोटिया एवं एनआईयू यूनिवर्सिटी के पीछे जंगल में मिला है। मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि यहां लाकर मोहम्‍मद की हत्‍या की गई है। बताया जा रहा है कि घर से निकले समय उसके पास कुछ रकम भी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शुरूआती जांच में कुछ जानकारियां हाथ लगी हैं। कुछ लोगों को भी पुलिस द्वारा ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। घटना के विरोध में बिलासपुर कस्‍बे के बाजार में कुछ दुकानों के बंद होने की भी सूचना है। हालांकि मौके पर शांति व्‍यवस्‍था पूरी तरह कायम है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्‍द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button