बिना हेलमेट बाइक पर सफर कर रहे तीन दोस्तोंं की ईर्स्टन पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे सड़क हादसे में मौत
Three friends traveling on bike without helmet die in Easton Peripheral Expressway road accident
Panchayat 24 : बाइक पर सवार तीन दोस्तों को बिना हेलमेट बाइक पर सफर करना बहुत भारी पड़ गया। बाइक सवार तीनों दोस्तों की ईस्टर्न पेरीफेरल एक्स्प्रेस-वे पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उपचार के लिए गाजियाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव के पास स्थित राम विहार कॉलोनी में रहने वाले पीयूष (18), शिवा (19) और रोहित बाइक पर सवार होकर दनकौर क्षेत्र के नवादा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। तीनों देर रात ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते घर लौट रहे थे। जीटी रोड़ पर पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे से उनका चौथा साथी राहुल भी लौट रहा था। राहुल ने तीनों साथियों को गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा देखा। उसने पीडित परिजनों और पुलिस को मामले की सूचना दी।

