दादरी विधानसभा

पुस्‍तक बैंक ने जिला टॉपर को मुहैया कराई किबातें, ताकि सपनों को मिल सकें पंख

Books provided to the needy Books for competitive exams provided by the bank so that dreams can get wings

Panchayat24 : सामाजिक संस्‍था उम्‍मीद की ओर से उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवी की परीक्षा में जिला टॉप करने वाले दीपांशु तोंगड को प्रत्‍योगी परीक्षाएं उपलब्‍ध कराई है। बता दें कि संस्‍था की ओर से दुजाना पुस्‍तक बैंक के नाम से एक पुस्‍तक बैंक का भी संचालन किया जाता है। इसके माध्‍यम से लोग यहां अपनी पुस्‍तके दान की जा सकती है जिससे आने वाले छात्र इनका अध्‍ययन कर भविष्‍य को संवार सकें।

संस्‍था के राष्‍ट्रीय संयोजक और संस्‍थापक डॉ देवेन्‍द्र कुमार नागर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हर उस बच्‍चे को किताबें पहुंचाई जा सके जिन्‍हें इनकी जरूरत है। उन्‍होंने बताया कि दीपांशु एक प्रतिभान छात्र है। उसने विपरीत परिस्थितियों में तैयारी कर जिला टॉपर बनकर अपनी क्षमताओं को साबित किया हे। उम्‍मीद संस्‍थान को पता चला था कि दीपांशु का परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में उसे अपने सपने पूरे करने में समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पुस्‍तक बैंक में उसकी जरूरत की पुस्‍तके उपलब्‍ध नहीं थी। बादलपुर निवासी महेन्‍द्र नागर, रूपबास निवासी राजकुमार सिंह और डॉ देवेन्‍द्र नागर ने मिलनक दीपांशु को पुस्‍तकें  मुहैया कराई।

जिला टॉपर ने लिया संकल्‍प

दीपांशु ने संकल्‍प लिया यदि वह अपने सपने को साकार करने में कामयाब हो जाते है तो वह भविष्‍य में अपने जैसे जरूरतमंद लोगों के सपने साकार करने में युवाओं की हर संभव मदद करेगा। उन्‍होंने कहा कि वह अच्‍छी तरह जानते है कि अभाव में किताबों की क्‍या अहमियत होती है ?

दीपांशु भविष्‍य में करेगा समाज को रोशन

राजकुमार सिंह ने कहा कि कि दीपांशु वह दीपक है यदि उसे आज वक्‍त की आंधियों  और तेज हवाओं से बुझन से बचा लिया तो निश्चित ही आने वाले कल में उसकी रोशनी से समाज रोशन होगा। संस्‍था के सदस्‍य महेन्‍द्र नागर ने कहा कि पुस्‍तके व्‍यक्ति की सच्‍ची दोस्‍त होती है। इन्‍हें जब पुकारों आपकी मदद के लिए तैयार रहती है।

पुस्‍तकों को पुस्‍तक बैंक को दान करें

संजीव मुकद्दद ने कहा कि पुस्‍तकों की उपयोगिता कभी समाप्‍त नहीं होती। उन्‍होंने लोगों से अपील करते हुए कहा किताबों को रद्दी में न बेचे। पुस्‍तक बैंक में जमा कराकर किसी दूसरे के भविष्‍य को संवारने में अपना सहयोग करें। इस मौके पर देवेंद्र अच्छेजा, प्रमोद, आजाद, एडवोकेट अरुण, ब्रहम सिंह, हुकम सिंह आर्य और जागेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button