उत्तर प्रदेशराजनीति

सपा में मचे घमासान पर जयंत चौधरी ने ली चुटकी, जानिए आरएलडी प्रमुख ने क्‍या कहा ?

Jayant Chaudhary took a dig at the ruckus in SP, know what the RLD chief said?

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। वहीं, उत्‍तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े घटक दल समाजवादी पार्टी में कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी ने एक बार फिर से मेरठ में पार्टी प्रत्‍याशी अतुल प्रधान का टिकट काट‍ते हुए पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को पार्टी प्रत्‍याशी घोषित किया है। समाजवादी पार्टी में मचे इस घमासान के बीच आरएलडी जयंत चौधरी ने चुटकी लेते हुए तंज किया है। उन्‍हों कहा है कि विपक्ष में क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है, और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने से पूर्व आरएलडी और समाजवादी पार्टी गठबंधन की दिशा में बढ़ रहे थे। गठबंधन को लेकर बातचीत भी हो चुकी थी। अंतिम समय में सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों के बीच बात बिगड़ गई और गठबंधन नहीं हो सका। बाद में केन्‍द्र सरकार की ओर से चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न दिए जाने के बाद पश्चिम उत्‍तर प्रदेश की राजनीति के समीकरण बदल गए। जयंत चौधरी के सुर बदलने लगे और भाजपा की ओर झुकाव हो गया। बाद में आरएलडी और भाजपा के बीच गठबंधन भी हो गया और आरएलडी एनडीए का हिस्‍सा हो गए। हाल ही में जयंत चौधरी लगातार भाजपा और एनडीए नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की सभाओं में देखे जा रहे हैं। वह मेरठ में हुई प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की रैली और अमित शाह के साथ भी मंच पर दिखे थे। आरएलडी प्रमुख ने समाजवादी पार्टी में मची घमासान पर चुटकी लेते हुए तंज कसा है। उनका इशारा है कि जिस समाजवादी पार्टी पर अपना घर में मची कलह नहीं संभल रही है, वह गठबंधन को कैसे संभालेंगे।

अखिलेश यादव के चवन्‍नी वाले बयान पर जयंत ने दिया जवाब

अभी तक आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के बीच गठबंधन टूटने के बाद शब्‍दों में मौन दिख रहा था। लेकिन अब यह चुप्‍पी टूटती हुई दिख रही है। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने भाजपा और रालोद की संयुक्‍त रैली में समाजवादी पार्ट पमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि कल परसों की बात है, उत्‍तर प्रदेश के जो मुख्‍यमंत्री रहे है,  उनका मैने भी एक बयान देखा है। अभी तक मैं उनके लिए कुछ नहीं बोला था। वह भले ही गाली गलौच करना चाहते है। मेरे ऊपर इसका फर्ज नहीं पड़ता। उन्‍होंने कहा मैं मुजफ्फरनगर के लोगों से अपील करता हूं कि ऐसा वोट करें कि उन्‍हें (अखिलेश यादव) को पता चल जाए। कि मैं पलटा नहीं हूं। इसको पलटना नहीं कते हैं। उन्‍होंने पटखनी दी है। जयंत चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि वह (अखिलेश यादव) मल्‍ल विद्या जानते हैं, मैं भी थेड़ा बहुत इस विद्या के बारे में जानता हूं।

बतादें कि पिछले रविवार को दिल्‍ली में इंडिया गठबंधन की महारैली में शामिल हुए अखिेश यादव से पत्रकारों ने  मेरठ में प्रधानमंत्री की महारैली में  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ जयंत चौधरी द्वारा मंच साझा करने के बारे में सवाल पूछा था। सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी पर तंज कसते हुए कहा था कि हो सकता है कि प्रधानमंत्री ने पूछा हो कि चवन्‍नी कौन है ?

Related Articles

Back to top button