ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

सेक्टर 150 हादसे के बाद ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसों पर सख्ती, प्राधिकरण ने दुर्घटना संभावित स्थलों पर विशेष सुरक्षा अभियान किया शुरू

Following the Sector 150 accident, Greater Noida authorities have cracked down on road accidents and launched a special safety campaign at accident-prone spots.

Panchayat 24 ( ग्रेटर नोएडा) : नोएडा क्षेत्र में हाल ही में सड़क किनारे बने बेसमेंट में कार गिरने से एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत की घटना के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है । इसी क्रम में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एनजी रवि कुमार के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है।

सीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर या उसके आसपास मौजूद किसी भी प्रकार के गड्ढे, खुले नाले, खतरनाक मोड़ और दुर्घटना संभावित स्थानों को तत्काल चिन्हित कर उन्हें भरा जाए तथा सभी मार्गों पर दिशा संकेतक और आवश्यक सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।

इन निर्देशों के अनुपालन में प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) श्रीलक्ष्मी वीएस ने रविवार देर शाम महाप्रबंधक एके सिंह और सभी वर्क सर्किल प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में सभी सहायक प्रबंधकों, प्रबंधकों और वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर गड्ढों, शार्प यू-टर्न, ब्लैक स्पॉट और अन्य जोखिमपूर्ण स्थानों की पहचान करने के निर्देश दिए गए। इस कार्य के लिए तीन दिन की समय-सीमा तय की गई है।

सोमवार से ही इस विशेष अभियान की शुरुआत कर दी गई है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ सुमित यादव की निगरानी में परियोजना विभाग की टीमें फील्ड में उतर कर निरीक्षण और दौरा कर रही हैं। महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में सभी वर्क सर्किलों की टीमें दुर्घटना संभावित स्थलों पर रोड मार्कर, कैट्स आई, सेंट्रल वर्ज की दीवारों पर रिफ्लेक्टिव पेंट, खुले नालों पर बैरिकेडिंग तथा संपर्क मार्गों पर स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य कर रही हैं।

एसीईओ सुमित यादव ने स्वयं 130 मीटर रोड, सेक्टर-2 और सेक्टर-3 सहित कई क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स को शीघ्र दुरुस्त किया जाए, अन्यथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित वर्क सर्किल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी मार्ग पर अंधेरा न रहे। सभी सड़कों की स्ट्रीट लाइटों का परीक्षण कर उन्हें दुरुस्त करने को कहा गया है। इसके साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं पर भी सख्ती बरतते हुए बिल्डरों को सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि सभी वर्क सर्किलों को शपथ पत्र देना होगा, जिसमें यह प्रमाणित करना अनिवार्य होगा कि उनके क्षेत्र में सभी दुर्घटना संभावित स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध पूरे कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सीईओ के निर्देशानुसार प्राधिकरण सड़क हादसों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।

प्राधिकरण ने आम वाहन चालकों से भी अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button