अंतर्राष्ट्रीय

दुनिया में आतंक के पर्याय अल-जवाहिरी का हो गया अन्‍त, अमेरिका ने ड्रोन हमले में मार गिराया

Al-Zawahiri, synonymous with terror in the world, has ended, America killed in a drone strike

Panchayat24 : दुनिया में आतंक का पर्याय और अल कायदा प्रमुख अल जवाहिरी का अफगानिस्‍तान की राजधानी काबू में एक तेज धमाके के साथ अंत हो गया। अमेरिका का दावा है कि उसने अल जवाहिरी को ड्रोन हमले में मार गिराया है। वह काबुल में एक घर में छपा हुआ था। जवाहिरी अलकायदा में ओसामा बिन लादेन के बाद दूसरे नम्‍बर की हैसियत रखने वाला और ओसामा बिन लादेन का दाया हाथ था।

ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद उसने ही दुनिया में आतंक फैलाने के लिए अल कायदा का बागडोर संभाल रखी थी। ओसामा बिन लादेन की मौत के 11 साल बाद इस वैश्विक आतंकवादी का अन्‍त हो गया। अपने राष्‍ट्र के सम्‍बोधन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने भी कहा है कि हमने अल जवाहिरी को ढूंढकर मार गिराया है।उन्‍होंने एक ट्वीट भी किया था जिसमें लिखा था कि शनिवार को मेरे आदेश पर काबुल में हवाई हमला किया गया जिसमें अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी मारा गया। जो भी अमेरिका के लोगों के लिए खतरा बनेगा अमेरिका उसे छोड़ेगा नहीं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि हम अफगानिस्‍तान में हमले जारी रखेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस ड्रोन अटैक में अल जवाहिरी का अंत हुआ है, उसे अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने अंजाम दिया है। वह अगस्‍त 2021 से काबुल में रह रहा था। अफगानिस्‍तान में अमेरिका की इस कार्रवाई पर तालिबान भड़का हुआ है। तालिबान का कहना है कि अमेरिका ने ऐसा करके दोहा समझौते का उल्‍लंघन किया है।

बता दें कि भले ही अमेरिका ने रणनीतिक आधार पर अफगानिस्‍तान से अपनी सेनाएं वापस बुला ली, लेकिन अफगानिस्‍तान लगातार उसकी रणनीति का हिस्‍सा रहा है। अल कायदा अभी भी अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। इस लिए अमेरिका लगातार अलकायदा के आतंकवादियों की दुनिया भर में तलाश कर रहा है। अल जवाहिरी अमेरिका के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितम्‍बर 2001 में हुए आतंकवादी हमले का अहम किरदार था।

अल जवाहिरी दो बार अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर बच निकलने में कामयाब रहा था। हालांकि अमेरिकी हमलों में अल जवाहिरी के पत्‍नी और बच्‍चे मारे गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अल जवाहिरी ने भारत के कर्नाटक में हाल ही में शुरू हुए हिजाब विवाद में बेतुका बयान दिया था। उसने इसी साल अप्रैल महीने में अन्तिम बार एक वीडियो जारी कर फ्रांस, मिस्र और हॉलैंड को इस्‍लाम विरोध देश बताया था।

योजनाबद्ध तरीके से हुआ अलजवाहिरी का अंत

मीडिया रिपोर्ट के अनसार अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि अलजवाहिरी अफगानिस्‍तान की राजधानी काबूल के आसपास छिपा हुआ है। व्‍हाइट हाउस और पेंटागन में बैठे अमेरिकी अधिकारी लगातार अलजवाहिरी की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। जिस तरह से सोमवार सुबह से ही अमेरिका में यह घोषणा की गई कि आज अमेरिकी राष्‍ट्रपति एक बड़े आतंकव विरोधी अभियान की सफलता पर राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे, उससे प्रतीत होता है कि अल जवाहिरी के अंत की योजना पहले ही बन चुकी थी। योजना के अनुसार जैसे ही अल जवाहिरी का अंत हुआ, अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में इसकी घोषणा कर दी।

जल जवाहिरी का आतंकी सफरनामा

अलजवाहिरी का जन्‍म मिस्र में हुआ हुआ था। उसका परिवार काफी सम्‍पन्‍न था। वह पेशे से एक चिकित्‍सक था। अरबी और फ्रेंच भाषाओं का उसे अच्‍छा ज्ञान था। काहिरा के एक होटल में 1978 में अजा नोवारी से उसकी शादी काफी चर्चा में रही थी। उसने मिस्र में इस्‍लामिक शासन की स्‍थापना के लिए इजिप्टियन इस्‍लामिक जिहाद का गठन किया। मिस्र के राष्‍ट्रपति अनवर सादात की हत्‍या के मामले में अल जवाहिरी तीन साल जेल में रहा। इसके बाद वह साऊदी अरब चला गया, जहां उसकी मुलाकात अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से हुई। लेकिन दोनों के बी रिश्‍ते पाकिस्‍तान के पेशावर में हुई मुलाकात के बाद मजबूत हुए। दोनों के कट्टटर इस्‍लाम के विस्‍तार को लेकर एक जैसे विचार थे। अल जवाहिरी ने इजिप्टियन इस्‍लामिक जिहाद का अलकायदा में विलय कर दिया। साल 2011 में ओसमा बिन लादेन की मौत के बाद वह अलकायदा का मुखिया बन गया।

 

 

Related Articles

Back to top button