राष्ट्रीय

तनाव : धार्मिक स्‍थल पर पूजा करने की घोषणा के बाद धारा 144 लागू

Tension: Section 144 imposed after the announcement of worship at a religious place

Panchaya24.com : विश्‍व हिन्‍दू परिषद की ओर से जामा मस्जिद में पूजा करने की घोषणा के बाद तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने विश्‍वहिन्‍दू परिषद की इस घोषणा को देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी है। पुलिस ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सुरक्षा के पुख्‍ता बंदोबस्‍त किए हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद जैसे मामले अब दूसरे राज्‍यों में भी उठ रहे हैं। कर्नाटक के श्रीरंगपटना में भी ऐसा मामला प्रकाश में आया है। लोगों का मानना है कि श्रीरंगपटना स्थित जामा मस्जिद पहले मंदिर थी जिसे टीपू सुल्‍तान ने तोड़कर यहां मस्जिद का निर्माण किया गया है। यहां भी विवाद की‍ स्थिति पैदरा हो गई है।  विश्‍वहिन्‍दू परिषद की ओर से जामा मस्जिद में घुसकर पूजा अर्चना करने की घोषण की गई है।

पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े बन्‍दोबस्‍त

विश्‍वहिन्‍दू परिषद की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त किए हैं। विश्‍वहिन्‍दू परिषद के प्रदर्शन को लेकर श्रीरंगपटना शहर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शहर में 250 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। लोगों की जांच के लिए कई चेक पोस्‍ट बनाए गए हैं। शहर की सीमा के अन्‍दर किसी भी तरह के प्रदर्शन या रैली की कोई अनुमति नहीं है। मस्जिद रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मस्जिद में प्रवेश पर आज पाबंदी लगाई गई है। साप्‍ताहिक बाजार को भी आज बंद रखा गया हैफ शहर के पांच किलोमीटर के दायरे में शराबबंदी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है ।

Related Articles

Back to top button