कार्रवाई : बिजली चोरी करने वाले 33 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
Action: Arrest warrant issued against 33 people who stole electricity
Panchayat 24 : नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। विशेष न्यायालय गौतम बुद्ध नगर ने ऐसे 33 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए है। न्यायालय ने संबंधित थानों को आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश करने के निर्देश दिए हैं।
नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के पीआरओ मनोज झा ने बताया कि क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी के खिलाफ बिजली कंपनी ने एक अभियान चलाया था। ऐसे कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज कराए थे। इन लोगों को संबंधित मामले में न्यायालय ने समन जारी किए थे। इसके बावजूद 33 लोग न्यायालय के सामने पेश नहीं हुए। मामले पर विचार करने के बाद न्यायालय ने इन सभी 33 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। मनोज झा के अनुसार बिजली चोरी के सभी आरोपी बिरोड़ी चक्रसेनपुर, दुर्गा कॉलोनी सूरजपुर, देवला, सूरजपुर, बेगमपुर, जैतपुर वैशपुर, गुलिस्तानपुर, बिरोडा, कनारसी, इमलियाका, चुहड़पुर खादर, अटाई मुरादपुर, सलेमपुर गुर्जर, लड़पुरा, तुगलपुर, घोड़ी बछेड़ा और ऐमनाबाद गांव के रहने वाले हैं।


