राष्ट्रीय

नए संसद भवन की छत पर लगने वाला 20 फीट ऊंचे कांसे से निर्मित और 9500 किग्रा वजनी अशोक स्‍तम्‍भ का प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया अनावरण

Prime Minister Narendra Modi unveils Ashoka Pillar, made of bronze and weighing 9500 kg, to be installed on the roof of the new Parliament House

Panchayat24 : देश के नवनिर्माणाधीन संसद भवन सेंट्रल विस्‍टा के शिखर पर रखा जाने वाला 20 फीट ऊंचा और कांसे से निर्मित अशोक स्‍तम्‍भ बनकर तैयार हो गया। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अशोक स्‍तम्‍भ की प्रतिमा का अनावरण किया।

इस दौरान लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला और राज्‍य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण भी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ उपस्थित रहे। बता दें कि सरकार द्वारा इसके निर्माण की समय सीमा अक्‍टूबर 2022 तय की हुई है। सबकुछ ठीक रहा तो इस साल का शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में ही सम्‍पन्‍न किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जिस अशोक स्‍तम्‍भ की प्रतिमा का आज अनावरण किया उसका वजन 9500 किग्रा और ऊंचाई 6.5 मीटर अर्थात 29 फीट है। यह आठ चरणों में बनकर तैयार हुआ हैऔर इसको नए संसद भवन की छत पर रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अशोक के इस स्‍तम्‍भ वाली प्रतिमा को लगभग 2 हजार श्रमिकों ने मिलकर बनाया है।

भारी भरकम अशोक स्‍तम्‍भ प्रतिमा की सपोर्ट के लिए 6500 किग्रा की मजबूत स्‍टील आधार संरचना को भी तैयार किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने निर्माणाधीन नए संसद भवन का निरीक्षण भी किया। संसद भवन के निर्माण कार्यों में जुटे श्रमिकों और कारीगरों से भी प्रधानमंत्री ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संसद भवन का निर्माण सीपीडब्‍ल्‍यूडी (सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट) की देखरेख में हो रहा है। इसके निर्माण का प्रोजेक्‍ट साल 2020 में टाटा प्रोजेक्‍टस लिमिटेड को मिला था। इसके निर्माण के लिए कुल 1 हजार करोड़ रूपये खर्च करने थे। लेकिन कई तरह के हुए बदलावों तथा बढी उत्‍पाद दरों के कारण इसके निर्माण खर्च में 200 करोड़ की वृद्धि हो सकती है।

ऐसे में नए संसद भवन की निर्माण लागत बढ़कर 1200 करोड़ हो हो जाएगी। बता दें कि नया संसद भवन पूरी तरह भूकम्‍परोधी तथा आधुनिक ऑडियो विडियो विजुअल सिस्‍टम से लैस होगा। सभी आधुनिक सुविधाओं से भी लैस होगा। इसमें एक साथ 1224 सदस्‍यों के एक साथ बैठने की व्‍यवस्‍था होगी।

निर्माणाधीन संसद भवन की छत पर रखी जाने वाली भारी भरकम अशोक स्‍तम्‍भ प्रतिमा का निर्माण औरंगाबाद के मशहूर मूर्तिकार सुनील देवरे ने किया है। उनके पिता भी एक प्रसिद्ध मूर्तिकार थे। वह राष्‍ट्रीय और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपनी कला के लिए काफी बड़ा नाम माने जाते हैं। उन्‍हें मूर्ति कला की प्रेरणा अपने पिता से मिली और वह भी अपने पिता की तरह ही जे जे स्‍कूल ऑफ आर्ट से स्‍वर्ण पदक विजेता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button