नए साल में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण देगा ग्रेटर नोएडा शहर के 11 शहरों को बड़ा उपहार, सालों की मुराद होगी पूरी
In the new year, Greater Noida Authority will give a big gift to 11 cities of Greater Noida, years old wish will be fulfilled

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नए साल में ग्रेटर नोएडा शहर के 11 सेक्टरों को बड़ा उपहार देने जा रहा है। इन सेक्टरों के लोग सालों से इसका इंतजार कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करने के लिए 21.50 करोड़ रूपये खर्च कर रहा है। प्राधिकरण की इस भेंट को पाने के बाद सेक्टरों की रौनक बढ़ जाएगी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा शहर में हर सेक्टर में सामुदायिक केन्द्र स्थित है। सामुदायिक केन्द्रों पर सेक्टर के लोग कई तरह के निजी एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। लेकिन शहर में कई ऐसे सेक्टर बसा दिए गए जहां पर अभी तक सामुदायिक केन्द्रों की स्थापना नहीं हुई थी। इन सेक्टरों के लोग कई सालों से सामुदायिक केन्द्रों की स्थापना की मांग कर रहे थे। बता दें कि पिछले कुछ सालों से प्राधिकरण संक्रमणकालीन दौर से गुरा है। साथ ही प्राधिकरण की आर्थिक हालत भी बहुत खराब रही है। हालांकि प्राधिकरण के नीतिगत फैसलों में आए बदलाव के कारण प्राधिकरण तेजी से समृद्धि के रास्ते में लौट रहा है। ऐसे में अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा शहर के लोगों के लिए रूकी हुई सुविधाओं को मुहैया कराने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इस कड़ी में प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि ने शहर के सेक्टरों में सामुदायिक केन्द्रों के निर्माण का फैसला लिया है। साथ ही जिन सेक्टरों में पहले से ही सामुदायिक केन्द्र स्थित है, उनकी मरम्मत करने भी आदेश दिए हैं। इनमें से 11 सेक्टरों के सामुदायिक केन्द्रों को प्राधिकरण नए साल में सेक्टर के लोगों को सौंप देगा।
सर्किल 5 और 6 के सेक्टरों में होगा 11 सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण
सीईओ के अनुसार जिन 11 सेक्टरों में सामुदाकि केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा, वह सभी सर्किल 5 और 6 में स्थित हैं। इनमें सैक्टर ओमीक्रॉन वन ए, ज्यू वन, ज्यू टू, ज्यू थ्री, ईटा वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई वन और स्वर्णनगरी में बन रहे हैं। इन सामदायिक केंद्रों का निर्माण तेजी से चल रहा है। सेक्टर ईटा वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई वन और स्वर्णनगरी में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र इस साल के अंत तक बन जाने की उम्मीद है , जबकि सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए, ज्यू वन, ज्यू टू व ज्यू थ्री में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्रों का निर्माण मार्च 2025 में पूरा करने का लक्ष्य है।
दो मंजिला होंगे सामुदायिक केन्द्र
सीईओ के अनुसार सेक्टरों में बनने वाले सभी सामुदायिक केन्द्र दो मंजिला होंगे। भूतल पर लॉबी, पार्टी हॉल, किचन, स्टोर, एक रूम, महिला एवं पुरूष टॉयलेट होंगे। पहली मंजिल पर लॉबी, लाइब्रेरी तथा महिला एवं पुरूष टायलेट होंगे। इसके अतिरिक्त सामुदायिक केन्द्र में लगभग 50 गाडि़यों के पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी।