कार सवार ने आधा दर्जन लोगों को कुचला, उपचार के दौरान एक की मौत
Car rider crushed half a dozen people, one died during treatment

Panchayat 24 : नोएडा में एक तेज रफ्तार कार सवार ने 6 लोगों को कुचल दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कार सवार की तलाश कर रही है। मामला फेज-2 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
फेज-2 कोतवाली पुलिस के अनुसार बीती देर रात लगभ 1:15 बजे काम से लौट रहे आधा दर्जन लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। घटना एप्प्ल कंपनी के सामने सेक्टर-83 की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान जिला सीतापुर निवासी इस्लाम (22) की मौत हो गई। अन्य घायलों को उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। फेज-2 कोतवाली पुलिस के अनुसार घायलों में कुछ को मामूली चोटें आई थी। वहीं कुछ को गंभीर चोट आई थी। पीडित परिजनों ने अपनी सुविधानुसार घायलों को अलग अलग अस्पतालों के लिए रेफर करा लिया। पुलिस इनकी जानकारी जुटा रही है।वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।