राष्ट्रीय

सड़क पर कानून की सख्‍ती : गड़करी का मजा, सजा और 500 रूपये के ईनाम का मेगा प्‍लान, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Strictness of law on the road: Gadkari's mega plan of fun, punishment and reward of 500 rupees, know what is the whole matter?

Panchayat24 : देश में सड़कों की स्थिति को सुधारने के लिए केन्‍द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी लगातार प्रयास कर रहे है। एक तरफ उनके कार्यकाल में देश में तेजी से सड़कों का जाल बिछा रहे हैं, वहीं, दूसरी और उन्‍होंने सड़कों की सबसे बड़ी समस्‍या बन चुके जाम से भी निजात दिलाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसके लिए नितिन गड़करी के पास एक योजना है। नितिन गड़करी की योजना के अनुसार यदि आप दो पहिया, चार पहिया अथवा भारी वाहन चलाते हो और सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करते हो तो आपके लिए मजे की बात है। यदि आप ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हो तो आपके लिए सजा का प्रावधान है। वहीं, आप एक सजग नागरिक है तो आपको नितिन गड़करी 500 रूपये का ईनाम देने की भी योजना बना रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नि‍तिन गड़करी के अनुसार देश में जाम की समस्‍या का बहुत बड़ा कारण लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना है। लोग सड़कों पर मनमाने तरीके से गाडि़यांं खड़ी करते हैंं। कई बार देखने में आया है कि लोग सड़कों पर गाडि़या पार्क कर कई घंटों के लिए गायब हो जाते हैं। इससे सड़क पर जाम की विकट स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे लोगों के लिए नितिन गड़करी ने जानकारी साझा है। उनके अनुसार यदि कोई भी व्‍यक्ति सड़क पर खड़े वाहन की तस्‍वीर भेजता है तो उसे 500 रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। जबकि गलत तरीके से वाहन पार्क करने वाले वाहन के मालिक से 1000 हजार रूपये का चालान वसूलेगी। इसमें से ही 500 रूपये तस्‍वीर भेजने वाले को ईनाम बतौर दिए जाएंगे। नितिन गड़करी ने गुरूवार को यह बात याझा करते हुए कहा कि केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय जल्‍द ही इस कानून को लाने पर विचार कर रहा है।

सड़क पर गाड़ी पार्क करने के कारण घरों में पार्किंग नहीं बनाते लोग

नितिन गड़करी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लोग गलत स्‍थान पर वाहन पार्क करने के इतने आदी हो गए हैं कि कई लोग केवल इस लिए घरों में पार्किंग नहीं बनवाते कि उनके घर के आसपास सड़क है और वह वहां वाहन खड़े करते हैं। दिल्‍ली के लोगों की गलत पार्किंग की आदत पर चुटकी लेते हुए नितिन गड़करी ने कहा कि नागपुर में मेरे रसोईये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। उन्‍होंने कहा कि कई ऐसे परिवार है जिनमें सदस्‍य चार होंगे और गाडि़या 6 होंगी लेकिन गाडी पार्क करने के लिए पार्किंग नहीं है। दिल्‍ली के ऐसे लोग खुशनशीब हैं। शायद दिल्‍ली की सड़के ऐसे लोगों की गाडियों की पार्किंग के लिए ही बनी हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button