उत्तर प्रदेश

लोकसभा 2024 की तैयारी : उपचुनाव में रामपुर सीट पर उम्‍मीदवर नहीं उतारेगी बसपा, आजमगढ़ से गुड्डू जमाली होंंगी पार्टी उम्‍मीदवार

Preparation for Lok Sabha 2024: BSP will not field candidate for Rampur seat in the by-election, Guddu Jamali will be the party candidate from Azamgarh

Panchayat24.com : विधानसभा चुनावों में दुगर्ति के बाद बहुजन समाज पार्टी ने अपनी स्थिति का आंकलन करना शुरू कर दिया है। रविवार को लखनऊ स्थित कार्यालय में पार्टी में प्रदेश स्‍तरीया कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ दो दिवसीय बैठक हुई। बैठक में पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्षा मायावती ने आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी का रोडमैप बताया। मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लक्ष्‍य बनाते हुए जुटने का आहवान किया।

बसपा ने 2024 में लोकसभा सीटों की संख्‍या बढ़ाकर 20 करने का लक्ष्‍य रखा

बैठक में मायावती ने प्रदेश स्‍तरीय कमेटियों के पदाधिकारियों के सामने लोकसभा सीटों की संख्‍या को 20 करने का लक्ष्‍य रखा है। मायावती ने कहा कि पार्टी प्रदेश में वर्तमान10 लोकसभा सीटों के अतिरिक्‍त 10 अन्‍य सीटों पर भी चुनाव लड़कर जीतना होगा और सीटों की संख्‍या बढ़ाकर 20 करने का लक्ष्‍य होना चाहिए। संगठन के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कार्य करने के लिए जोड़ने का कार्य करना है।

लोकसभा उपचुनाव में पार्टी नहीं उतारेगी उम्‍मीदवार, किसी को भी नहीं देगी समर्थन

बैठक में मायावती ने उत्‍तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर आगामी 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए भी पार्टी की रणनीति साझा की। मायावती ने कहा कि पार्टी आजमगढ़ सीट पर गुड्डू जमाली को प्रत्‍याशी बनाया जाएगा। वहीं, रामपुर लोकसभा सीट सीट पर पार्टी किसी उम्‍मीदवार को मैदान में नहीं उतारेगी।  मायावती ने कहा कि रामपुर क्षेत्र में पार्टी को अभी और मजबूत आधार बनाने की जरूरत है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा वहां उम्मीदवार उतारेगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव जीतने के कारण रामपुर से आजम खान और आजमगढ़ से अखिलेश यादव ने लोकसभा सीटों से इस्‍तीफा देने के कारण यहां उपचुनाव होने हैं।

जिलाध्‍यक्षों को सौंपी गई महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेवारी

मायावती ने लोकसभा चुनावों को लेकर अहम जिम्‍मेवारी सौंपी है। जिलाध्‍यक्ष हर लोकसभा में बूथस्‍तर के कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी से जोड़ना होगा। प्रत्येक 15 दिन के अंदर जिला अध्यक्ष लोक सभा वार बैठक करके समीक्षा करें। इस रिपोर्ट की समीक्षा प्रदेश स्तरीय समीक्षा की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button