जेवर विधानसभादादरी विधानसभा

उत्‍तर सरकार की 8 साल की उपलब्धियां गिनाकर भाजपा ने 27 को बनाया लक्ष्‍य, दादरी और जेवर ब्‍लॉक में सेवा सुशासन कार्यक्रम का आयोजन

BJP set the target of 27th by counting the achievements of 8 years of UP, organized Seva Sushasan program in Dadri and Jewar blocks

Panchayat 24 : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। उत्‍तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष में जिले में दादरी और जेवर ब्‍लॉक में सेवा सुशासन कार्यक्रम का आयोजन कर जनता को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। वहीं, कार्यकर्ताओं को भी चुनावी तैयारियों में जुटने का संदेश दिया। इस प्रकार के कार्यक्रम आगामी 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक आयोजित किए जाएंगे। दादरी ब्‍लॉक में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में स्‍थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर एवं ब्‍लॉक प्रमुख बिजेन्‍द्र भाटी उपस्थित रहे। वहीं, जेवर ब्‍लॉक में आयोजित कार्यक्रम में ब्‍लॉक प्रमुख मुन्‍नी देवी उपस्थित रही। कार्यक्रमों की अध्‍यक्षता भाजपा के नवनियुक्‍त जिलाध्‍यक्ष अभिषेक शर्मा ने की।

यह भी पढ़े : – पन्‍ना धाय बलिदान दिवस के आयोजन में दिखा 2027 की राजनीति का नजारा, दादरी फिर बनेगी भाजपा की गुटबाजी का अखाड़ा

कार्यक्रमों में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्‍य वक्‍ता जिला प्रभारी प्रमोद गुप्‍ता ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में गाँवों से लेकर शहर तक विकास की जन कल्याण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। सरकार का हर संभव प्रयास होगा कि उत्‍तर प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास में समाज के निचले पादान पर खड़े हर न्‍यूनतम व्‍यक्ति की अधिकतम साझेदारी सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें :- एक चर्चा ऐसी भी है : एक बोतल शराब और दस हजार रूपयों की भेंट चढ़ गई सामाजिक सरोकारों की लड़ाई

जिलाध्‍यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज है। साल 2017 से पूर्व जनता भ्रष्टाचार, अराजकता, लूट और अपहरण की घटनाओं से प्रदेश त्रस्त था। आज उत्‍तर प्रदेश देश में विकास का ग्रोथ इंजन बनकर काम कर रहा है। गाँव और नगर शहरों का विकास विश्व स्तरीय मानकों के साथ हो रहा है। उत्‍तर प्रदेश में हाईवेज़ एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट अपने ज़ेवर में बनकर लगभग तैयार है ।

यह भी पढ़ें :- एक चर्चा ऐसी भी पार्ट-2 : आग लगाने का खेल बुरा होता है, पकड़े जाने पर अपना भी हाल बुरा होता है

स्‍थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि योगी मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के हर व्‍यक्ति को जनकल्‍याणकारी सुविधाएं मुहैया करा रही है। प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं। अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के बाद जहां सनातन भावनाओं का सम्‍मान हुआ है। वहीं, भव्‍य महाकुंभ का आयोजन दुनिया भर में आस्‍था और कानून व्‍यवस्‍था के लिए उत्‍क्रष्‍ट उदाहरण है।

यह खबर भी पढें :- गौतम बुद्ध नगर में भाजपा की पिच पर बैटिंग करने उतरी सपा, 2022 में मिली थी हार, 2027 में बदलेगा परिणाम ?

भाजपा काअन्त्योदय से सर्वोदय तक के संकल्‍प के अन्‍तर्गत सरकार की प्रमुख उपलब्धियां

– सालों में 2.62 करोड़ से अधिक इज्जत घर का निर्माण।

– कोरोना काल के बाद से 14.70 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन।

– 1.86 करोड़ से अधिक उज्जवला कनेक्शन।

– साल 2017 के अबतक 56 लाख से अधिक आवास।

– यूपी के सात जिलों में पुलिस कमिश्नरेट की व्यवस्था।

– उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स नाम के नए सुरक्षा बल का गठन।

– यूपी-112 का रिस्पांस टाइम 7 मिनट 24 सेकेंड करना।

– योगी सरकार में 222 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए, 8118 घायल।

-महिलाओं की सुरक्षा ।

-स्मार्ट सिटी और शहरों का विकास।

– यूपी में 6 एक्सप्रेसवे संचालित, 11 पर चल रहा काम ।

– गौतम बुद्धन गर में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण।

– देश का सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला राज्य।

– भारत की कुल मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग में 45 प्रतिशत योगदान।

-किसानों का सम्मान।

– स्वास्थ्य सुविधाओं पर बल, उत्‍तर प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्‍थापना की दिशा में कदम।

– गरीब परिवारों को पांच लाख तक का निशुल्क चिकित्सा सुरक्षा कवच।

– 5000 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना।

– 75 जिलों में डायलिसिस की निशुल्क सुविधा।

– सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण आदि।

Related Articles

Back to top button