गौतम बुद्ध नगर के पेंशनर्स की दीवाली न हो जाएग काली, जल्दी कीजिए यह काम, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Diwali of pensioners of Gautam Buddha Nagar will not turn dark, do this work quickly, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर के उत्तर प्रदेश सरकार के पेशनर्स के लिए बड़ी खबर आ रही है। यह खबर उनकी पेंशन से जुड़ी हुई है। यदि इस खबर को अनदेखा किया तो पेंशनर्स की पेंशन को लेकर परेशानी हो सकती है। जिला प्रशासन की ओर से पेंशनरों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि यदि उनके द्वारा एक आवश्यक काम नहीं किया गया तो निकट भविष्य में उनको पेंशन प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
क्या है पूरा मामला ?
गौतम बुद्ध नगर की वरिष्ठ कोषाधिकारी शिखा गुप्तान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के पेंशनरों द्वारा एक साल में किसी भी एक महीने के अंदर अपना जीवित प्रमाण पत्र कोष्ज्ञागार में पेश करना होता है। यह व्यवस्था केवल एक साल के लिए ही प्रभावी होती है। वर्तमान में कोषागार में उपस्थित हुए बिना भी किसी भी पेंशनर द्वारा अपना जीवित प्रमाण पत्र अपनी बैंक शाखा के माध्यम से अथवा पोर्टल के माध्यम से पेश किया जा सकता है। यह भी केवल एक महीने के लिए ही प्रभावी होगा।
शिखा गुप्ता के अनुसार जिन पेंशनों के जीवित प्रमाण पत्र की वैधता अक्टूबर 2024 में समाप्त हो रही है। ऐसे पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र तत्काल विभिन्न माध्यमों से जमा करा दें जिससे अक्टूबर 2024 में नियमित किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली के पर्व पर राज्य सरकार द्वारा पेंशन का भुगतान 30 अक्टूबर 2024 को ही किया जाना है। अतः जिले के एसे पेंशनर, जिन्होंने अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है, वह अपना जीवित प्रमाण पत्र उपलब्ध विकल्पों में से किसी भी माध्यम से शीघ्र कोषागार में जमा करा दें, जिससे उनकी पेंशन बाधित न हो।