ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा : ट्रक से टकराई ईको कार, एक दर्जन गंभीर रूप से घायल, तीन की मौत
Horrific accident on Eastern Peripheral Expressway: Eco car collides with truck, a dozen seriously injured, three dead

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन के अन्तर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ईको कार सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में ईको कार सवार लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का उपचार चल रहा है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक शर्मा के अनुसार देर रात एक ईको कार में वार लगभग एक दर्जन लोग हरियाणा के पानीपत से उत्तर प्रदेश के बदायूं जा रहे थे। ईको कार पानीपत से डासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते सिकन्द्राबाद वाया बुलन्दशहर बदायूं जा रहे थे। इसी दौरान ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर ईको कार के आगे एक ट्र्रकच चल रहा था। एक्सप्रेस-वे पर स्थित पोल संख्या 70 के करीब ट्रक में लदी हुईलोहे की प्लेट गिर गई। ट्रक चालक को इस बात का आभास हो गया कि ट्रक में लदा हुआ कुछ सामान सडक पर गिर गया है। चालक ने ट्रक रोककर ट्रक में लदे हुए सामान की जांच कर रहा था। इसी बीच ईको कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक लोगों ने हादसे की आवाज सुनी। हादसे में कार सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया। एक महिला सहित सभी 12 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान विवेक (22), रजनेश (24), नेत्रपाल (60), सादिक (23), एवरैन (24), देवराज (18), अरविन्द (32), राजेश्वरी (55), वागेश और गजराम के रूप में हुई। चार लोगों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। उपचार के दौरान अकरम, सतीश और नेत्रपाल एक की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी लोग बदायूं जिले के रहने वाले है। पुलिस क्रेन की मदद से ट्रक और ईको कार को हटाकर यातायात को सामान्य किया।