उत्तर प्रदेश

30 घंटे, दो सड़क हादसे और एक ही परिवार के दस लोगों सहित 16 लोगों की मौत, जिले में मातम

30 hours, two road accidents and 16 people including ten people of the same family died, mourning in the district

Panchayat24 : पिछले 30 घंटे उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के लिए बहुत दुखद साबित हुए हैं। दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक ही परिवार के 10 लोगों सहित 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को हायर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक द्वारा ओवरटेक करने के चक्‍कर में ट्रक से भिड़ंत हुई। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दोनों घटनाओं पर टिवीट कर  शोक व्‍यक्‍त किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे उत्‍तर प्रदेश परिवहन की एक अनुबंधित बस लखीमपुर से खीरी जा रही थी। रास्‍ते में भरोठा गांव के बस को एक ट्रक ने सामने से जबरदस्‍त टक्‍कर मार दी। हादसा इतना भीषण था बस और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रसत हो गए। हादसे में सीतापुर निवासी बस चालक भालचंद्र मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इटावान निवासी बस परिचालक नायब सिंह ने अस्‍पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में जिला शामली निवासी अवसाफ, उत्‍तराखंड निवासी सिराजुल और सिसैया निवासी जमाल की भी मौत हो गई। इस हादसे में रेशमा, अंश कुमार और चंदन आदि सहित 24 लोग घायल हो गए जिन्‍हें खमरिया स्थित सरकारी अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया गया। चिकित्‍सकों ने चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

गुरूवार सुबह सड़क हादसे में लखीमपुर जिले के 11 लोगों की मौत

पीलीभत में हुए एक अन्‍य सड़क हादसे में जिला पीली भीत के गोला कस्‍बे के एक ही परिवार के 10 सदस्‍यों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। लखीमपुर केे गोला गोकर्णनाथ के मोहल्ला तीर्थ निवासी संजीव शुक्ला अपने परिवार और रिश्तेदारों को लेकर सोमवार की शाम पिकअप से हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए गए थे। गाड़ी गोला इलाके के ही गांव दत्तेली का दिलशाद (30) चला रहा था। वहां से सभी बुधवार शाम को लौट रहे थे। वीरवार सुबह चार बजे जब उनकी गाड़ी गजरौला थाना क्षेत्र में असम हाईवे पर पहुंची तो दिलशाद को नींद आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में संजीव की मां सरला देवी (55), पुत्र हर्ष (12), पुत्री खुशी (02) बड़े भाई श्यामसुंदर शुक्ला (40), उनके छोटे भाई कृष्णपाल की पत्नी रचना (27) भतीजे शशांक (11), आनंद (4) और चालक दिलशाद (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी लक्ष्मी (28) और संजीव के पिता लालमन शुक्ला (60) ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है।प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार दो घायलों के पैर गाड़ी के डैश बोर्ड और पेड़ के बीच फंस गए थे। इन्हें क्रेन के आने पर ही सुरक्षित निकाला जा सका।

 

 

Related Articles

Back to top button