हालात से हारी जिंदगी : दो बेटियों सहित मॉं ने की आत्महत्या। सुसाइड नोट में लिखा कृपया कमरे में कोई लाइटर या आग न जलाएं
Life lost due to circumstances: Mother commits suicide along with two daughters. Please do not light any lighter or fire in the room as written in the suicide note
Panchayat24.com : शनिवार देर रात एक वृद्ध मां ने दो बेटियों संग खुद को एक कमरें में बंद कर आत्महत्या कर ली। कमरा चारों ओर से बंद था। कमरें में तीन अलग-अलग स्थान पर अंगीठियां जल रही थी जबकि गैस का सिलेंडर भी पास में ही रखा हुआ
था। सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना है तीनों की मौत दम घुटने से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के असल कारण स्पष्ट हो सकेंगे। मामला नई दिल्ली के वसंत विहार थाने का है।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
जिस तरह से सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा गया है इससे पता चलता है कि तीनों अपनी जीवन लीला अवश्य समाप्त करना चाहती थी लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा कि किसी अन्य को किसी तरह का नुकसान न हो। दीवार पर सुसाइड नोट चिपका हुआ था जिसमें लिखा हुआ था कि कृप्या कमरे में लाइटर या कोई आग न जलाएं।
आर्थिक बदहाली के कारण तनाम में थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वसंत विहार स्थित वसंत अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 207 में अंजू नामक एक वृद्ध महिला अपनी दो बेटियाें अंशिका और अंकू के साथ रहती थी। जबकि एक अन्य फ्लैट किराए पर दिया हुआ था। कुछ समय से यह खाली पड़ा हुआ था। महिला के पति और परिवार के अकेले कमाने वाले इंसान की कोरोना काल में मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। वहीं वृद्ध महिला की हालत लगातार खराब चल रही थी जिसके कारण वह बिस्तर से उठ भी नहीं सकती थी। बताया जाता है कि परिवार पर कुछ रिश्तेदारों का कर्ज भी था जिसे चुकाया नहीं जा रहा था। इसके चलते वृद्ध महिला और उसकी दोनों बेटियां मानसिक तनाव में रहती थी।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाले
पूर्व में काम करने वाली महिला फ्लैट पर पहुंची तो उसने पाया कि फ्लैट का दरवाजा अन्दर से बंद है। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। पड़ोसियों ने खिड़की से घंककर अंदर देखने का प्रयास किया तो गैस की दुर्गंध महसूस हुई। तुरन्त पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अन्दर प्रवेश किया। अन्दर धुआं ही धुआ था। तीनों के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे। दीवार पर सुसाइड नोट चिपका हुआ था।