राजनीतिराष्ट्रीय

जगदीश धनखड़ एनडीए और मार्गरेट अल्‍वा संयुक्‍त विपक्ष के उम्‍मीदवार होंगी

Jagdish Dhankhar will be the candidate of NDA and Margaret Alva joint opposition

Panchayat24 :  एनडीए द्वारा बंगाल के उपराष्‍ट्रपति जगदीश धनखड़ को उपराष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार बनाए जाने के बाद विपक्ष ने भी मार्गरेट अल्‍वा को उपराष्‍ट्रपति पद के लिए अपना उम्‍मीदवार घोषित कर दिया है। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को इसकी घोषणा की। अल्‍वा 6 अगस्‍त को होने वाले उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को अपना नामांकन करेंगी। अल्‍वा ने खुद को विपक्ष द्वारा उपराष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार बनाए जाने पर आभार जताया है। बता दें कि अल्‍वा कर्नाटक की रहने वाली है और वह गोवा की राज्‍यपाल रह चुकी है।

अरविन्‍द केजरीवाल और ममता बनर्जी से नहीं हुई बातचीत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शरद पवार ने भले ही रविवार को विपक्षी नेता के तौर पर कांग्रेस की नेता मार्गरेट अल्‍वा को उपराष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार घोषित कर दिया हो, लेकन इस बारे में उनकी दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल और ममता बनर्जी से बात नहीं हो सकी है। शरद पवार के अनुसार ममता बनर्जी किसी बैठक में व्‍यस्‍त थी, जबकि अरविन्‍द केजरीवाल से भी संपर्क नकरने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि शरद पवार को विश्‍वास है कि जिन विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्‍हा को राष्‍ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन दिया है, वह दल मार्गरेट अल्‍वा को उपराष्‍ट्रपति पद के लिए भी अपना समर्थन अवश्‍य देंगे।

दो घंटे की बैठक में 17 दलों के नेताओं ने चर्चा के बाद मार्गरेट के नाम पर जताई सहमति

मार्गरेट अल्‍वा को संयुक्‍त विपक्ष का उम्‍मीदवार बनाए जाने से पूर्व एनसीपी चीफ शरद पवार के आवस पर 17 दलों के नेताओं ने लगभग दो घंटों तक चर्चा की। इसके बाद शरद पवार ने मार्गरेट अल्‍वा को संयुक्‍त विपक्ष के उम्‍मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही। संभवत: आम आदी पार्टी नेता अरविन्‍द केजरीवाल और तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी भी अल्‍वा के नाम पर अपनी सहमति दे देंगे। ऐसे में मार्गरेट अल्‍वा को 19 दलों का समर्थन हासिल होगा।

शिवसेना का राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति पद के लिए अलग स्‍टेंड

शिवसेना ने राष्‍ट्रपति पद के लिए एनडीए और उपराष्‍ट्रपति पद के लिए संयुक्‍त विपक्षी उम्‍मीदवार का समर्थन किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को एक आदिवासी समाज से होने के कारण समर्थन दिया है। हमारे पार्टी में भी कई आदिवासी विधायक और सांसद हैं। हम आदिवासी समाज का सम्‍मान करते हैं। लेकिन उपराष्‍ट्रपति पद के लिए हमारी पार्टी संयुक्‍त विपक्ष के उम्‍मीदवार के रूप में मार्गरेट अल्‍वा का समर्थन करेंगे।

Related Articles

Back to top button