सेंट्रल नोएडा जोन

दोस्‍ती के नाम पर विश्‍वासघात : तीन लोगों ने मिलकर दोस्‍त की हत्‍या कर शव नाले में फैंका, हत्‍या का कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Betrayal in the name of friendship: Three people together murdered a friend and threw his body in the drain, you will also be surprised to know the reason for the murder.

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में एक ऐसा मामला सामने आया है कि लोगों का दोस्‍ती नाम के शब्‍द से भरोसा ही उठ जाएगा। तीन लोगों ने एक मामूली सी बात को लेकर अपने ही एक साथी की हत्‍या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए 17 फीट गहरे नाले में फैंंक दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानाकरी के अनुसार मूलरूप से एटा जिले के कंसुरी गांव निवासी सुमंजय (24) अपने बड़े भाई धनंजय के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित हैबतपुर गांव में किराए पर रहता था। वह एक रिटेल स्‍टोर में बतौर सेल्‍समेन काम करता था। उसकी पुनीत नाम के एक युवक से दोस्‍ती थी। आरोप है कि सुमंजय ने पुनीत को अपने क्रेडिट कार्ड से एक मोबाइल किस्‍तों पर दिलवाया था। पुनीत को हर महीने किस्‍ते अदा करनी थी। पिछले तीन महीनों से पुनीत मोबाइल की किस्‍तें जाम नहीं कर रहा था। सुमंजय ने पुनीत से किस्‍त जमा नहीं करने पर लगने वाली पैनल्‍टी और ब्‍याज सहित किस्‍त जाम करने की मांग करता था। पुनीत को यह बात बुरी लगी। पु‍नीत ने अपने दो साथियों विवेक और अमन के साथ मिलकर सुमंजय की हत्‍या करने की योजना बनाई थी।

एसीपी रमेश चंद्र पाण्‍डे के अनुसार सोमवार सुबह धनंजय के भाई सुमंजय के रविवार रात को घर नहीं लौटने की बात पुलिस को बताई थी। जांच में पता चला कि आरोपी सुमंजय को साथ लेकर गए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुमंजय की कॉल डिटेल के आधार पर दे पुनीत और अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने सारी घटना बयां कर दी। उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने सुमंजय के साथ मिलकर पहले पार्टी की। फिर गौर सिटी हाऊसिंग सोसायटी के पास नाले के पास स्थित पुलिस के पास रूमाल से उसकी गला दबाकर हत्‍या कर दी। शव को नाले में फैंक दिया। पुलिस ने पुनीत और अमन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विवेक की पुलिस तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button