पूरे देश में टोल टैक्स हुआ माफ, हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर रोज यात्रा करने के लिए हो जाए तैयार, जानिए किसको और कितना मिलेगा लाभ ?
Toll tax has been waived across the country, get ready to travel on highways and expressways every day, know who will get the benefit and how much?

Panchayat 24 : टोल टैक्स को लेकर हमेशा शिकायत करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। पूरे देश में सरकार ने टोल में बड़ा बदलाव करते हुए पूरे देश में टोल टैक्स को माफ किया है। अब लोग प्रतिदिन बिना रोक टोक देश के हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर यात्रा कर सकते हैं। दरअसल, सरकार ने टोल के तरीके में भारी बदलाव किया है। इसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम, 2008 में संशोधन किया गया है। इसका लाभ ऐसे दैनिक यात्रियों को होगा जो कम दूरी तय करने के बावजूद अधिक दूरी का निर्धारित टोल टैक्स का भुगतान करते थे।
क्या है पूरा मामला ?
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम 2024 के अनुसार वाहनों में जीएनएसएस (ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम) का प्रयोग करने वाले वाहनों को नए नियम का लाभ मिल सकेगा। इस नियम के अनुसार हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने वाले निजी वाहनों से 20 किमी तक का कोई टोल नहीं लिया जाएगा। ऐसे वाहन चालक प्रतिदिन 20 किमी की यात्रा मुफ्त कर सकेंगे। 20 किमी के आगे की यात्रा के लिए टोल टैक्स वसूला जाएगा। इसका लाभ ऐसे निजी वाहन चालकों को होगा जो प्रतिदिन एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर यात्रा करते है अथवा टोल टोल प्लाजा, एक्सप्रेस-वे तथा हाईवे की निकटतम परिधि में रहते हैं।
नए नियम का किसको और कैसे होगा लाभ ?
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम से युक्त वाहन नए टोल के नियम के अन्तर्गत राष्ट्रीय परमिट वाले वाहनें के अतिरिक्त अन्य वाहन चालक, मालिक या उपयोगकर्ताओं से नेशनल हाईवे, स्थाी पुल, बाइपास या सुरंग के उपयोग पर एक दिन में हर दिशा में 20 किमी की यात्रा तक शुन्य उपयोगकर्ता शुल्क लगाया जाएगा।
जीएनएसएस पर पर आधारित होंगे सभी टोल प्लाजा
मंत्रालय ने इसी साल जुलाई महीने में कुछ नेशनल हाईवे पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम पर आधारित टोल टैक्स सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया था। मंत्रालय ने कहा था कि फास्टैग के साथ एक अतिरिक्त सुविधा के रूप में चुनिंदा नेशनल हाईवे पर इस नई प्रणाली को पायलट आधार पर लागू किया जा रहा है।। जीएनएसएस आधारित स नई प्रणाली का एक पायलट अध्ययन कर्नाटक में एनएच-275 के बेंगलुरु-मैसूर खंड और हरियाणा में एनएच-709 के पानीपत-हिसार खंड पर किया गया है। इस संबंध में जून महीने में टोल क्लेक्शन सिस्टम को बड़े पैमाने पर लागू करने के लिए ग्लोबल आवेदन मांगे थे।