ग्रेटर नोएडा जोन

यातायात सप्‍ताह अभियान को भाजपा नेता लगा रहे पलीता, भाजपा जिला कार्यालय के सामने सजती है ईंटों की अवैध मण्‍डी,

BJP leaders are sabotaging the traffic week campaign, an illegal brick market is set up outside the BJP district office

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध पुलिस कमिश्नरेट सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात सप्‍ताह मना रही है। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार कार्रक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ट्रेफिक पुलिस सड़क पर उतरकर यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। वहीं, जिले में भाजपा के नेता सड़क सुरक्षा के अभियान को पलीता लगा रहे है। जिला भाजपा कार्यालय के सामने सड़क पर ईंटों से भरी ट्रालियों की अवैध मण्‍डी सुबह होते ही सज जाती है। इसका सबसे बुरा असर सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को उठाना पड़ता है। इनके  इस स्‍थान पर हादसे का खतरा बढ़ जाता है। कुछ इस तरह की चर्चा है कि ईंटों से भरी इन ट्रॉलियों की अवैध मण्‍डी को कुछ भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्‍त है। बता दें कि यह पूरा क्षेत्र हैवी ट्रफिक जोन है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट नवंबर में पूरे महीने यातायात सप्‍ताह 2024 मना रही है। इसके अन्‍तर्गत ट्रेफिक पुलिस ने कुछ क्षेत्र चिन्हित किए हैं जहां पर यातायात नियमों का अंधाधुंध उल्‍लंघन होता है। इनमें ग्रेटर नोएडा जोन का देहात क्षेत्र मुख्‍य रूप से शामिल है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने यातायात सप्‍ताह 2024 के शुभारंभ कार्यकम में भी इस बात का जिक्र किया था। उन्‍होंने स्‍वीकार किया था कि देहात क्षेत्र में शहरी क्षेत्र की अपेक्षा यातायात नियमों का पालन कराना ट्रेफिक पुलिस के लिए एक चुनौती है। इस सबके बावजूद गौतम बुद्ध नगर में भाजपा नेताओं का समर्थन पुलिस के यातायात माह कार्यक्रम के अन्‍तर्गत सुरक्षित सड़क सुरक्षा अभियान को मिलता हुआ नहीं दिख रहा है।

बता दें कि तिलपता गोलचक्‍कर के पास  दादरी-सूरजपुर मार्ग पर स्थित डेंसो कंपनी और अंसल गोल्‍फ लिंक हाऊसिंग सोसायटी में स्थित भाजपा जिला कार्यालय के सामने ईंटों से भरी ट्रॉलियों की अवैध मण्‍डी सजती है। डेंसो कंपनी से लेकर तिलपता गोलचक्‍कर के पास ती ईंट से भरी यह ट्रालियां मनमाने तरीके से सड़क पर खड़ी होती है। इनके कारण याताया तो बाधित होता ही है। वहीं, दादरी की ओर से आने वाले वाहनों के लिए हादसे का खतरा बना रहता है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेताओं के संरक्षण में ईंटों से भरी ट्रालियों को यहां खड़ा किया जा रहा है।

पास में ही स्थित है पुलिस चौकी, फिर भी बनी हुई है समस्‍या 

जिस स्‍थान पर ईंटों से भरी ट्रालियां सड़क पर खड़ी होती है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर तिलपता गोलचक्‍कर पर पुलिस चौकी स्थ्तिा है। इसके बावजूद बेखौफ अवैध रूप से यह ट्रालियां यहां पर खड़ी होती है। कुछ स्‍थानीय लोगों का कहना है कि इन ट्रॉलियों के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस देखकर भी इन ट्रॉलियों की समस्‍या को अनदेखा करती है। लोग का कहना है कि पुलिस की इस सबके पीछे सहमति है।

भाजपा नेताओं के संरक्षण में चल रहा है सारा खेल !

तिलपता गोलचक्‍कर पर दादरी-सूरजपुर मार्ग पर सड़क पर लगने वाली ईंटों से भरी ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों की अवैध मण्‍डी भाजपा जिला कार्यालय के बिलकुल सामने लगती है। दिन में सैकड़ों बार भाजपा के नेता कार्यलय आते जाते इन्‍हें देखते हैं। यहां तक कि कई बार भाजपा नेताओ को इन ट्रेक्‍टर ट्रालियों से असुविधा भी होती है। इसके बावजूद यह सब चल रहा है। सूत्रों की माने तो सड़क और फुटपाथ पर लगने वाली ट्रेक्‍टर ट्रालियों की अवैध मण्‍डी को भाजपा नेताओ का संरक्षण प्राप्‍त है। इसकी एवज में भाजपा के कुछ नेता इन ट्रेक्‍टर ट्रॉली वालों से एक से डेढ लाख रूपये प्रति महीना वसूलते हैं। इस खेल को चौकी पुलिस का भी समर्थन है। लोगों ने बताया कि जब मामले की शिकायत की जाती है तो कुछ समय के लिए ट्रेक्‍टर ट्रॉली ग्रीन बेल्‍ट एरिया में चले जाते हैं। कुछ दिन बाद फिर से वही खेल शुरू हो जाता है।

यातायात माह  के अन्‍तर्गत सुरक्षित सड़क यात्रा के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सड़क पर लगने वाले जाम को समाप्‍त करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क पर होने वाले अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। यदि तिलपता गोलचक्‍क्‍र के पास ईंटों से भरी हुई ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों के कारण वाहन चालकों को असुविधा होती है और यह सड़क पर जाम का कारण बनती है तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यातायात के निमयों का हर हाल में पालन कराया जाएगा।

———— लक्ष्‍मी सिंह, पुलिस कमिश्नर, गौतम बुद्ध नगर

Related Articles

Back to top button