अन्य राज्यउत्तर प्रदेशगाज़ियाबाद

गाजियाबाद समाचार : बम्‍हेटा गांव में देवर ने भाभी और तीन साल की मासूम भतीजी की गला दबाकर कर दी हत्‍या, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Ghaziabad News: In Bamheta village, brother-in-law strangled his sister-in-law and her three-year-old niece to death

Panchayat 24 : गायिजाबाद जिले में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक देवर ने भाभी और तीन साल की मासूम भतीजी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्‍या कर दी है। हत्‍यारोपी देवर मौके से फरार हो गया है। सूचना पाकर मोके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने हत्‍यारोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार हत्‍यारोपी की गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि उसने अपनी भाभी और भतीजी की हत्‍या क्‍यों की है। मामला वेब सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

गायिजाबाद पुलिस के अनुसार वेबसिटी कोतवाली क्षेत्र के बम्‍हेटा गांव में मूलरूप से बिहार के बेगुसराय का रहने वाला बुरहान परिवार सहित रह रहा है। वह गांव में पिछले आठ साल से किराए पर रहता है और एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। परिवार में पत्‍नी शाहीन परवीन और चार बच्‍चे हैं। लगभग एक सप्‍ताह पहले बुरहान का भाई जीशान भी बेगुसराय से गाजियाबाद भाई के पास रहने आया था। सोमवार को बुरहान फैक्‍टरी गया हुआ था। दो बच्‍चे स्‍कूल गए थे। घर पर बुरहान की पत्‍नी शाहीन परवीन (30) अपनी तीन माह की बेटी आफिया को गोद में लेकर घर के आंगन में बैठी हुई थी।

इसी दौरान परवीन का देवर जीशान (24) वहां पहुंचा। किसी बात को लेकर उसकी परवीन से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि जीशान ने परवीन के गले में पड़े दुपट्टे से उसकी गला दबाकर हत्‍या कर दी। जीशान की हैवानियत यहीं नहीं रूकी और उसने तीन महीने की भतीजी आफिया की भी उसी दुपट्टे से गला दबाकर हत्‍या कर दी। हादसे के समय मां से मारपीट होता देख शाहीन परवीन की तीन साल की बेटी अनाबिया घर से भाग गई। वारदात को अंजाम देकर हत्‍यारोपी मौके से फरार हो गया।

पुणे में काम करता था जीशान, दुबई जाना चाहता था

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मां और बेटी के शव आंगन में पड़े हुए थे। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई कर हत्‍यारोपी जीशान की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है। बताया जा रहा है कि जीशान पुणे में काम करता था। उसको दुबाई जाना था। दो बार उसकी फ्लाट भी निरस्‍त हो गई थी जिसके चलते वह दुबई नहीं जा सका था। वहीं, पुलिस का मानना है कि हत्‍यारोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि उसने भाभी और भतीजी की हत्‍या क्‍यों की।  गाजियबााद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button