एनसीआरएनसीआर / दिल्लीदादरी विधानसभादिल्ली

दिल्‍ली चुनाव में दादरी के लाल ने कर दिया कमाल, विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद दादरी में खुशी का माहौल

Dadri's son did wonders in Delhi elections, happy atmosphere in Dadri after victory in assembly elections

Panchayat 24 : दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद दादरी नगर के हिस्‍से में भी बड़ी खुशी आई है। इस मौके पर लोग खुशी मना रहे हैं। इसका कारण है कि दिल्‍ली के चुनाव में दादरी के लाल ने विजय पताका फहरायी है। अपने बेटे की चुनावी सफलता के बाद नगर के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। नगर में खुशी का माहौल है और लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। दादरी क्षेत्र की जनता और व्‍यापारी वर्ग कृष्‍णानगर विधानसभा क्षेत्र की जनता का डॉ अनिल कुमार गोयल को अपना विधायक चुनने पर दिल से आभार व्‍यक्‍त कर रहा है। जिला गौतम बुद्ध नगर भाजपा व्‍यापार प्रकोष्‍ठ के जिला संयोजक पवन बंसल का कहना है कि दिल्‍ली में सरकार गठन के बाद डॉ अनिल कुमार गोयल का नगर की जनता दादरी बुलाकर स्‍वागत करेगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दिल्‍ली में आए चुनाव परिणामों में मूल रूप से दादरी नगर के रहने वाले डॉ अनिल कुमार गोयल ने कृष्‍णा नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी ने उम्‍मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा था। डॉ अनिल कुमार गोयल को कुल 75922 वोट मिले और उन्‍होंने आम आदमी पार्टी उदम्‍मीदवार विकास बग्‍गा को 19498 वोटों से हराया। विकास बग्‍गा को कुल 56424 वोट मिले।

तीन दशक पूर्व दादरी से दिल्‍ली जाकर बस गए थे

डॉ अनिल कुमार गोयल का दादरी स्थित पुरानी अनाज मंडी में पूरा परिवार रहता है। उनके पिता श्री सीताराम गोयल का तेल का कारोबार था। वह चार भाई है। सबसे बड़े भाई बिजेन्‍द्र कुमार गोयल का आढ़त का कारोबार है। बिजेन्‍द्र गोयल से छोटे डॉ अनिल गोयल है। उनसे छोटे भाई विनोद कुमार गोयल है। वह पेशे से एक वकील है। जबकि सबसे छोटे राजीव कुमार गोयल हैं। वह पेशे से एक इंजीनियर है। डॉ अनिल कुमार गोयल ने तीन दशक पूर्व दादरी छोड़कर दिल्‍ली में बस गए थे। कृष्‍णानगर में उनका गोयल हॉस्पिटल के नाम से एक अस्‍पताल है। उनकी धर्मपत्‍नी निरूपमा गोयल भी एक चिकित्‍सक है। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। बेटी तुहि‍ना एक फैशन डिजाइनर हैं। वहीं छोटा बेटा तुषार भी एक चिकित्‍सक है। दोनों बच्‍चों की शादी हो चुकी है। डॉ अनिल कुमार गोयल के भतीजे अनुज कुमार गोयल ने बताया कि चुनाव के दौरान परिवार के लोग भी चुनाव प्रचार के लिए दिल्‍ली गए थे। बीती 7 फरवरी को गाजियाबाद एक कार्यक्रम में आयोजित परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डॉ अनिल कुमार गोयल आए थे। यहां परिवार के लोगों की उनसे मुलाकात हुई थी।

दादरी क्षेत्र से कई लोगों ने देश के कई हिस्‍सों को दिया है प्रतिनिधित्‍व

दादरी क्षेत्र के कई लोगों ने देश के दूसरे हिस्‍सों की जनता को प्रतिनिधित्‍व दिया है। इनमें बड़ा नाम वैदपुरा गांव के मूल निवासी और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता रहे राजेश पायलट परिवार का नाम सबसे आगे आता है। उन्‍होंने राजस्‍थान के भरतपुर और दोसा सहित कई स्‍थानों से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट और उनकी पत्‍नी रमा पायलट ने भी राजस्‍थान से ही चुनाव में जीत दर्ज की है। वहीं वैदपुरा गांव निवासी सुरेन्‍द्र गोयल ने गाजियाबाद से कांग्रेस उम्‍मीदवार के रूप में सांसद का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की है। इतना ही नहीं, दादरी के भूतपूर्व चैयरमेन सुरेश चंद बंसल ने भी बसपा के टिकट से गाजियाबाद से विधायक का चुनाव लड़ा था। यहां से उन्‍हें जीत भी दर्ज की थी। यदि गौतम बुद्ध नगर जिले के लोगों की दूसरे स्‍थान पर चुनाव में जीत दर्ज करने की बात आएगी तो इस कड़ी में नोएडा के जोगेन्‍द्र अवाना का नाम भी शामिल होगा। उन्‍होंने भी राजस्‍थान से विधायक का चुनाव जीता था। वहीं, दादरी क्षेत्र के ही रामचंद्र विकल का नाम भी एक ऐसा ही बड़ा नाम है। उन्‍होंने बागपत जिले से चुनाव में जीत दर्ज की थी। इसके अतिरिक्‍त उनकी पुत्रवधु मधु मुर्जर ने भी मेरठ से महापौर के चुनाव में जीत दर्ज कर इस सूची में अपना नाम दर्ज करा चुकी है।

Related Articles

Back to top button