सावधान, आप भी तो नहीं हो रहे धोखे का शिकार : ब्रांडेड कम्पनी के रेपर में बेचा जा रहा था नकली सामान, जानिए कहां चल रहा था गोरखधंधा ?
Be careful, you too are not becoming a victim of fraud: Fake goods were being sold in the wrappers of branded companies, know where the fraud was going on?

Panchayat 24 : जिले में खाद्य असली खाद्य पदार्थ के नाम पर नकली सामान बेचने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी ब्रांडेड सामान के नाम पर नकली सामान बेच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से काफी सामान बरामद किया है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, दादरी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले में ब्रांडेड सामान की आड़ में नकली सामान बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस और बिजलेंस विभाग की टीम ने दादरी नगर के रेलवे रोड स्थित बड़ी मस्जिद वाली गली में एक मकान पर छापेमारी की कार्रवाई की। यहां पर नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी के ब्रांडेड रेपरों में भरने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी तरूण जैन निवासी दादरी को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक आरोपी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार फरार आरोपी इस गोरखधंधे का मास्टर माइंड है। वह हरियाणा के फरीदाबाद से पहले भी इसी आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार गोदाम से पुलिस ने टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे (खुले), टाटा नमक के 45 कट्टे (सील), टाटा नमक के 10 कट्टे (खुले) व टाटा टी प्रीमियम की खाली पैकिंग वाली 1490 पन्नी, टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, 01 मशीन सिलाई वाली, 01 मशीन पैकेट सील करने वाली, 01 मशीन वेट करने वाली व1 टाटा ऐस गाड़ी बरामद की है।