दादरी विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर भाजपा : मण्‍डल अध्‍यक्षों के नामों की हुई घोषणा, 10 तक आ सकती है नई कार्यकारिणी के नामों की सूची

Gautam Buddha Nagar BJP: Names of Mandal Presidents announced, list of names of new executive may come till 10

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर भाजपा ने जिले की तीनों विधानसभाओं नोएडा, दादरी और जेवर के मण्‍डल अध्‍यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा की नोएडा महानगर जिले की नोएडा विधानसभा के पर चार मण्‍डल अध्‍यक्षों के बदला गया है। वहीं गौतम बुद्ध नगर जिला इकाई की जेवर विधानसभा के सभी चारों मण्‍डल अध्‍यक्षों को बदला गया है। वहीं, दादरी विधानसभा के तीन मण्‍डला अध्‍यक्षों के नामों में बदलाव किया गया है। मण्‍डल अध्‍यक्षों के नामों की घोषणा के बाद भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी के नामोंं की घोषणा भी जल्‍द हो सकती है। जानकारों की माने तो यादि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो 10 तारीख तक नई कार्यकारिणी के नामों की भी घोषणा हो जाएगी।

दरअसल, भाजपा की गौतम बुद्ध नगर जिला संगठन को गजेन्‍द्र मावी के रूप में नया जिलाध्‍यक्ष मिला है। वहीं नोएडा महानगर संगठन इकाई के पूर्व महानगर अध्‍यक्ष पद पर मनोज गुप्‍ता को एक बार फिर से मौका मिला है। भाजपा लोकसभा चुनावों से पूर्व बूथ स्‍तर पर संगठन को मजबूत बनाने में जुटी है। इसी कड़ी में पार्टी संगठन को हर स्‍तर पर नए सिरे से गठना चाहती है। इस कड़ी में पार्टी ने बहु प्रतीक्षित मण्‍डल अध्‍यक्षों के नामों की घोषणा ब्रहस्‍पतिवार को कर दी है।

नोएडा विधानसभा (नोएडा महानगर इकाई)

भाजपा के नोएडा महानगर जिला इकाई के सभी आठ मण्‍डलाध्‍यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी मण्‍डल से पंकज झा, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय मंडल से लोकेश कश्‍यप और अटल बिहारी वाजपेयी मंडल से कल्‍लू सिंह को पुन: मण्‍डल अध्‍यक्ष चुना गया है। वहीं, कृष्‍णनगर मंडल में बबलू यादव के स्‍थान पर निर्मल सिंह, शहीद भगत सिंह मंडल में राम महर कौशिक के स्‍थान पर रवि प्रधान को मंडल अध्‍यक्ष बनाया गया है। सरस्‍वती शिशु मंडल में अशोक मिश्रा के स्‍थान पर सत्‍य नारायण महावर को मंडल अध्‍यक्ष घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्‍त सेनिक विहार मण्‍डल से प्रदीप चौहान को मंडल अध्‍यक्ष बनाया गया है। उन्‍हें सूरजपाल राणा के स्‍थान पर मौका दिया गया है।

दादरी विधानसभा (गौतम बुद्ध नगर इकाई) 

गौतम बुद्ध नगर जिला इकाई की दादरी विधानसभा के कुल सात मंडलाध्‍यक्षों में से दादरी महानगर, बादलपुर और ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के मंडलाध्‍यक्षों को बदला है।  दादरी महानगर मण्‍डल की कमान सोमेश गुप्‍ता के स्‍थान पर राजीव सिंघल, बादलपुर मंडल में प्रेम शर्मा के स्‍थान पर महेन्‍द्र नागर को मौका दिया गया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट मण्‍डल में रवि भदौरिया के स्‍थान पर मुकेश चौहान को मंडल अध्‍यक्ष बनाया गया है। वहीं, दादरी देहात पर संजय भाटी, ग्रेटर नोएडा मंडल से महेश शर्मा, सूरजपुर मण्‍डल से मनोज भाटी और जारचा मंडल से विचित्र तोमर को एक बार फिर से मौका दिया गया है।

जेवर विधानसभा (गौतम बुद्ध नगर इकाई) 

गौतम बुद्ध नगर जिला इकाई की जेवर विधानसभा के सभी चारों मण्‍डल अध्‍यक्षों को बदला गया है। कासना मण्‍डल से जगदीप नागर के स्‍थान पर दिनेश भाटी, दनकौर मण्‍डल से ठाकुर राजेन्‍द्र भाटी के स्‍थान पर हरि दत्‍त शर्मा, रबूपुरा मण्‍डल से उदयवीर चौधरी के स्‍थान पर सुनील कुमार और जेवर मण्‍डल में अशोक शर्मा के स्‍थान पर संजय रावत को मण्‍डल अध्‍यक्ष बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button