अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

बड़ी खबर : उदयपुर में कन्‍हैयालाल के हत्‍यारों ने कराची में ली थी ट्रेनिंग

Big news: The killers of Kanhaiyalal in Udaipur took training in Karachi

Panchayat24 : उदयपुर में कन्‍हैयालाल के हत्‍यारों से जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है। जांच में कई चौकाने वाली बातें सामने आ रही है। घटना के बाद से ही इस घटना के पीछे पाकिस्‍तानी कनेक्‍शन होने की बात कही जा रही थी। हत्‍यारों के दावत ए इस्‍लाम से जुड़े होने की बात से इसकी पुष्टि भी हो गई है। जांच में अब सामने आ रहा है कि दोनों हत्‍यारे मोहम्‍मद रियाज और गौस मोहम्‍मद साल 2014-15 में कराची और अरब देश भी गए थे। इन्‍होंने कराची में  15 दिनों का प्रशिक्षण भी लिया था। कराची से लौटने के बाद दोनों आरोपी मुस्लिम समाज के लोगों को धर्म के प्रति कट्टर बनने के लिए उकसा रहे थे। इसके लिए ये वॉटसअप ग्रुपों पर भड़काऊ वीडियो की मदद से युवओं की ब्रैन वॉश कर भड़काते थे। घटना में विदेशी और आतंकवादी साजिश के तार जुड़े होने के कारण एनआईए को सौंप दी गई है। एनआईए ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिर्फ हत्‍या करना मकसद नहीं था ?

कन्‍हैयालाल के हत्‍यारों का मकसद केवल हत्‍या करना नहीं था। बल्कि जिस तरह उन्‍होंने कन्‍हैयालाल की निर्मम हत्‍या की और सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया उससे उनके असल मकसद का पता चलता है। दरअसल, हत्‍यारे घटना से समाज में दहशत फैलाना चाहते थे। वह इससे एक संदेश देना चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनआईए को हत्‍यारों के पास से लगभग एक दर्जन ऐसे मोबाइल नम्‍बर मिले हैं जिनका सम्‍बन्‍ध पाकिस्‍तान और अरब देशों से हैं। इनमें से कई ऐसे नम्‍बर है जिनसे इनकी लगातार बातें होती थी। पुलिस अब उन लोगों का पता लगाने में जुटी है जिनके सम्‍पर्क में दोनों हत्‍यारे थे।

क्‍या है मामला ?

उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र के भूत महल क्षेत्र में कन्‍हैयालाल दर्जी की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को दो बाइक सवार कपड़ा सिलवाने के लिए कन्‍हैयालाल की दुकान पर पहुंचे। जैसे ही कन्‍हैयालाल ने कपड़ों का नाप लेना शुरू किया, हत्‍यारों ने पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार धारदार हथियारों से एक के बाद एक कई वार कर उसकी हत्‍या कर दी। कन्‍हैयालाल की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हत्‍यारों ने कन्‍हैयालाल के शरीर पर धारदार हथियारसे 26 वार किए थे। इनमें से अधिकांश वार कन्‍हैयालाल की गर्दन पर किए गए थे।

Related Articles

Back to top button