चौकी प्रभारी का रिश्वत लेते हुए का वीडियो वायरल, विभागीय जांच के बाद बर्खास्त, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Video of outpost in-charge taking bribe goes viral, dismissed after departmental inquiry, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : नोएडा जोन में स्थित एक चौकी प्रभारी को रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। विभागीय जांच के बाद बर्खास्त किया गया है। जिले में बीते शुक्रवार को नोएडा और सेंट्रल नोएडा जोन में भी दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया था। इस कार्रवाई के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर नोएडा फेज-वन कोतवाली के अन्तर्गत गोलचक्कर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार गौतम का वीडियो वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि वीडियो में वह रिश्वत लेते हुए दिख रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने चौकी प्रभारी प्रदीप गौतम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच शुरू की गई। मामले की प्राथमिक जांच एसीपी-2 नोएडा को सौंपी गई। जांच में उपनिरीक्षक प्रदीप गौतम रिश्वत लेते हुए प्रतीत हो रहा हे। एसीपी-2 की आख्या को सही मानते हुए अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय द्वारा सेवा से बर्खास्त किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते शुक्रवार को नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह के पेशकार आदेश शर्मा तथा फेज-3 कोतवाली में तैनात दरोगा विकास जैन को भी निलंबित किया गया था।