ग्रेटर नोएडा जोन

लापरवाही पड़ी भारी : खेलते समय नौंवी मंजिल से दो बच्‍चे जमीन पर गिरे, एक की हालत गंभीर

Negligence was heavy: Two children fell on the ground from the ninth floor while playing, one's condition is critical

Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा स्थित इको विलेज-2 हाऊसिंग सोसायटी में दो बच्‍चे नौवीं मंजिल से नीचे गिर गए। दोनों के बीच खेल खेल में विवाद हो गया था। दोनों को उपचार के लिए करीब के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया। एक बच्‍चे की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दूसरे की हालत ठीक है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

रिश्‍तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने आए थे बच्‍चे

जानकारी के अनुसार पीडित बच्‍चों के एक रिश्‍तेदार इको विलेज सोसायटी में रहते है। हाल ही में उनके घर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें  शामिल होने के लिए  सिद्धार्थ (12)  और राजे (10) अपने परिवार के साथ आए थे। दोनों बच्चे नौंवी मंजिल पर ही गैलरी में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और दोनों पास में ही बनी साफ्ट में से नीचे बेसमेंट में आ गिरे। तुरन्‍त ही दोनों बच्‍चों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

माता पिता बरतें अतिरिक्‍त सर्तकता

वैसे तो हादसा कभी भी और कहीं भी हो सकता है। लेकिन कहावत है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। यह कहावत बच्‍चों के बारे में सटीक बैठती है। लगभग सभी स्‍कूलों की गर्मियों की छुटिटयां पड़ चुकी हैं। इस समय बच्‍चों पर सामान्‍य दिनों की तरह पढ़ाई का दबाव नहीं होता है। पूरी तरह तनाव मुक्‍त होकर बच्‍चे खेल कूद में मस्‍त रहे हैं। मस्‍ती में बच्‍चों के लापरावाह होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। माता पिता को चाहिए कि इस दौरान बच्‍चों की प्रति अतिरिक्‍त सावधानी बर्तें।

Related Articles

Back to top button