दूर होगी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की परेशानी : रैपिड रेल और मेट्रो का संगम होगा गाजियाबाद-नोएडा एयरपोर्ट कॉरिडोर, जानिए प्रोजेक्ट के बारे में।
The problems of Greater Noida West will be solved: Ghaziabad-Noida Airport Corridor will be the confluence of Rapid Rail and Metro, know about the project.

Panchayat 24 : गाजियाबाद से जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट तक बनने वाला रैपिड रेल कॉरिडोर बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यातायात में बड़ा बदलाव आएगा। लगभग 72 किमी लंबे इस कॉरिडोर पर रैपिड रेल और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी। रैपिड रेल के रूप में यहां नमो भारत रेल लोगों की यात्रा को सुगम बनाएगी। इससे यात्रा में लगने वाला समय को बहुत कम कर देगी। इस परियोजना का निर्माण साल 2031 तक पूरा हो जाएगा। इस मार्ग पर चलने वाली नमो भारत रेल और मेट्रो का संचालन नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एनसीआरटीसी) करेगी।
एनसीआरटीसी ने वीरवार को इस परियोजना का यमुना प्राधिकरण में प्रस्तुतिकरण पेश किया। इस दौरान एनसीआरटीसी ने आगामी चार अप्रैल तक परियोजना की डीपीआर सौंपने की बात कही। इस परियोजना के पूरा होने पर आईजीआई एयरपोर्ट से सराय काले खां, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा होकर नोएडा एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा।
120 किमी से 140 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ेगी नमो भारत रेल और मेट्रो
इस पूरी परियोजना के लिए गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक बनने वाला रेल कॉरिडोर एक चरण में बनकर तैयार होगा। पहले इसको दो चरणों में बनाने की योजना थी। इस कॉरिडोर पर नमो भारत रेल 120 से 140 किमी प्रतिघंटा की गति से दौड़ेगी। इस कॉरिडोर पर कुल 25 स्टेशन बनाए जाएंगे। नमो भारत रेल (रैपिड रेल) केवल 11 स्टेशनों पर रूकेगी जबकि मेट्रो सभी 25 स्टेशनों पर रूकेगी। अर्थात हर दो मेट्रो स्टेशन के बाद नमो भारत रेल का स्टेशन होगा। हालांकि भविष्य में आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन स्टेशनों की संख्या को बढ़ाकर 38 किया जा सकेगा। एक्सप्रेस-सेवा के लिए लूप भी बनाया जाएगा।
गाजियाबाद-नोएडा एयरपोर्ट कॉरिडोर पर कौन कौन से स्टेशन होंगे ?
इस कॉरिडोर पर बनने वाले कुल 25 स्टेशनों में गाजियाबाद का सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद दक्षिण, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर-16 गौर सिटी के आसपास ग्रेटर नोएडा वेस्ट चार मूर्ति, इकोटेक-12, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-10, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेकटर-12, नॉलेज पार्क-5, पुलिस लाइन सूरजपुर, सूरजपुर, मलकपुर, इकोटेक-2, नॉलेज पार्क-3, सेक्टर गामा-1, परीचौक, सेक्टर ओमेगा-2, सेक्टर पाई-3, इकोटेक-6, दनकौर, यीडा दक्षिण सेक्टर-18, यीडा सेंट्रल सेक्टर-21 एवं 35 और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयरपोर्ट शामिल होंगे।