ग्रेटर नोएडा जोन

कोहरा बना हादसे का कारण : डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक, अनियंत्रित होकर पीछे चल रहे चार ट्रक एक दूसरे से टकराए, एक की मौत चार घायल

Fog became the cause of the accident: Truck climbed on the divider, four trucks moving out of control collided with each other, one dead and four injured.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में स्थित ईस्‍टर्न पेरीफेरी एक्‍सप्रेस-वे पर देर रात कोहरे के चलते हादसा हो गया। हादसे में एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। कोहरे के कारण दृश्‍यता बहुत ही कम थी। पीछे आ रहे चार अन्‍य ट्रकों को क्षतिग्रस्‍त ट्रक नहीं दिखाई दिया और एक के बाद एक करके आपस में टकरा गए। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव टीम तथा पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत एक ट्रक ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे पर डिवाइडर को तोड़कर उसके ऊपर चढ़ गया। कोहरे के कारण चालक दिशा भटक गया था। पीछे से आ रहे चार ट्रक भी क्षतिग्रस्‍त ट्रक से टकराकर हादसे का शिकार हो गए। हादसे में रामलवट (60) निवासी जौनपुर, प्रवीण (25) निवासी नूंह अशोक (40) और भूपेन्‍द्र (30) निवसी खुर्जा तथा एक अज्ञात ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई । सभी घायलों का ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्‍स अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मृतक ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button