जांच : केजरीवाल के मंत्री को हावाला मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार
Probe: Kejriwal's minister arrested by ED in Hawala case
Panchayat24.com : दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। सतेन्द्र जैन पर हवाला के जरिए फर्जी कम्पनियों से लेनदेन का आरोप है। सतेन्द्र जेन की गिरफ्तारी के बाद राजनीति आरोप और प्रत्यारोपों का भी दौर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी इसे केन्द्र सरकार का साजिश बता रही है, जबकि भाजपा इसे भ्रष्टाचार से जुडा मामला बता रही है।

क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन से जुड़े मामले में ये गिरफ्तारी की है। उनके खिलाफ पूर्व में भी कई तरह के आरोप लग चुके हैंफ उनकी छवि दिल्ली के एक विवादित नेता की रही है। उनकी बेटी सौम्या जैन को दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के लिए सलाहकार बनाए जाने पर भी विवाद हुआ था। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर हंगामा किया किया था। सतेन्द्र जैन के खिलाफ अप्रैल में भी प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की थी। उनके परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी यह सम्पत्ति अकिंचन डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इन्फोसॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेडए मंगलायतन प्रोजेक्ट्स, जेजे आइडियल एस्टेट और जैन के परिवार के सदस्य स्वाति जैन, सुशीला जैन और इंदु जैन से सम्बन्धित थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने यह भी कहा था कि सतेन्द्र जैन ने अधिकारी पद पर रहते हुए इन कंपनियों के जरिए हवाला रूट से पैसा भेजा गया। इस पैसे का प्रयोग दिल्ली में और आसपास जमीन खरीदने में किया गया। दिसंबर 2018 में ही ईडी ने इस मामले में चार्जशीट फाइल कर दी थी। इस खुलासे के बाद विपक्ष ने सतेन्द्र जैन के इस्तीफे की मांग की थी।
सतेन्द्र जैन के खिलाफ 8 साल से फर्जी मुकदमा चलाया जा रहा है : मनीष सिसोदिया

सतेन्द्र जैन की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री उनके बचाव में उतरे हैं। टिवीट कर सिसोदिया ने कहा है कि सतेन्द्र जैन के खिलाफ 8 सालों से एक फर्जी मामला चलाया जा रहा है। इससे पूर्व भी ईडी उन्हें पूछताछ के लिए कई बार बुला चुकी है। लेकिन कुछ नहीं मिला। ईडी ने दोबारा इस मामले की जांच शुरू की है। मनीष सिसोदिया ने सीधे सीधे इसे राजनीतिक षड़यंत्र बताया है। उनका कहना है कि सतेन्द्र जैन हिमाचल के चुनाव प्रभारी है और भाजपा हिमाचल में चुनाव हार रही है। इस लिए भाजपा के इशारे पर यह हो रहा है।
संजय सिंह ने किया सतेन्द्र जैन का बचाव
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मामले में भाजपा पर ईडी के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए सतेन्द्र जैन का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि यह 8 साल से चलाया जा रहा एक फर्जी मामला है।



ईडी पूर्व में 7 बार पूछताछ कर चुकी हे। सीबीआई इस मामले में सतेन्द्र जैन को क्लीन चिट दे चुकी है। ऐसी एजेंसी को बंद कर देना चाहिए जो 8 साल में एक मामले का निपटारा नहीं कर सके। बीजेपी हिमाचल हार रही है तभी आप गिरफ्तरी कर रहे हो। आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए ड्रामा नौटंकी कर रहे हो।
कुमार विश्वावास ने सतेन्द्र जैन की गिरफ्तारी पर कसा तंज
सतेन्द्र जैन की गिरफ्तारी पर कवि कुमार विश्वास ने भी तंज कसा है। कुमार ने टिवीट कर लिखा है कि जब यह मामला पहली बार आया था तो मैने भरी पीएसी में सतेन्द्र जैन से इस पर जवाब मांगा था।

बोने ने उसे पत्नी सहित मेरे सामने रोने धोने के लिए बैठाया। मैने स्पष्ट कहा था। निजी सम्बन्ध अपनी जगह है, इस मामले पर जवाब तो देना होगा। आजकल पंजाब का वसूली-प्रमुख बना नया “चिंटू” काग़ज़ फैलाकर बोला “सर मैं CA हूँ, कोई गड़बड़ नहीं है।