दर्दनाक : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में जलकर दो मासूम बहनों की मौत से गांव में मातम
Painful: Mourning in the village due to the death of two innocent sisters by burning in the house fire due to short circuit.

Panchayat 24 : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में छ: साल और छ: महीने की दो बहने बुरी तरह झुलस गई। हादसे के समय दोनों बहनों का भाई घर से बाहर गया हुआ था। जिससे उसकी जान बच गई वरना घटना अधिक दर्दनाक हो सकती थी। दोनों बच्चियों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले में कार्रवाई की। मामला हापुड़ जिले के बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र के बिहूनी गांव का है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार बिहूनी गांव निवासी प्रवीण उर्फ मंजय परिवार के साथ रहता है। परिवार में छ: साल की बेटी दीपांशी, साढ़े चार साल का बेटा प्रमोद, छ: महीने की बेटी मिष्टी और पत्नी मनीषा है। प्रमोद ईंट भट्टे पर काम करके परिवार का भरण पोषण करता है। ब्रहस्पतिवार देर शाम वह मनीषा के साथ बिजली की मशीन से पशुओं के लिए चारा काट रही थी। दोनों बेटियों कमरे में सोई हुई थी। अचानक शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई। जल्द ही आग ने कमरे में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। पूरा कमरा आग और धुंए से भर गया। कमरे में धुआं एवं आग आग की लपटों को देखकर पति एवं पत्नी ने मददके लिए शोर मचाया। मदद के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कमरे के अंदर सो रही दोनो मासूम बच्चियां बुरी तरह झुलसक चुकी थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने पीडित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है। एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि पीडित परिजनों को मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।