ग्रेटर नोएडा जोन

बिजजी की लाइन पर काम करते समय लाइनमैन की करंट लगने से हुई मौत

A lineman died due to electric shock while working on the electricity line

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में बिजली की लाइन पर काम करते समय लाइन मैन करंट की चपेट में आ गया। लाइन मौन की पोल पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर सूचना बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से मोदीनगर क्षेत्र के जलालाबाद का रहने वाला यूनुस दादरी के चिटेहरा बिजलीघर पर बतौर लाइनमैन का काम करता था। वह दादरी में परिवार सहित रहता था। उसके करीबियों के अनुसार यूनुस के दो बेटे और एक बेटी है। तीनों बच्‍चे अभी छोटे हैं। वह संविदाकर्मी के तौर पर विभाग को अपनी सेवाएं दे रहा था। शुक्रवार को वह बिजली घर से शटडाऊन लेकर दादरी में लाइन पर काम करने गया था। बिजली की लाइन पर काम करते समय अचानक लाइन में करंट प्रवाहित हो गया। करंट की चपेट में आने से लाइन मैन की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि जब लाइन मैन बिजली की लाइन पर काम करने से पूर्व शटडाऊन लेकर काम कर रहा था तो लाइन में करंट कैसे प्रवाहित हो गया।

जिस लाइन पर लाइन मैन काम कर रहा था, वह मशीन पूरी तरह बंद थी। बिजली घर पर अन्‍य कर्मचारी एवं अधिकारी भी मौजूद थे।  ऐसे में उस लाइन में करंट प्रवाहित होने की बात से आश्‍चर्य होता है। संभवत: हो सकता है कि कहीं  से इस लाइन में जनरेटर अथवा दूसरे बिजलीघर से चोरी छिपे जलाई जा रही बिजली के कारण इस लाइन में करंट आया है। मामले की जांच की जाएगी।

——————–आलोक कुमार, एसडीओ, बिजली विभाग दादरी

Related Articles

Back to top button