आधा दर्जन लोगों ने दुकान में घुसकर विकलांग दुकानदार पर किया हमला
Half a dozen people entered the shop and attacked the disabled shopkeeper
Panchayat 24 : मामूली विवाद में आधा दर्जन लोगों ने दुकान में घुसकर विकलांग दुकानदार पर हमला कर दिया। हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक आरोपी मोके से फरार हो गए थे। पीडित पक्ष ने अभी तक पुलिस को मामले की लिखित तहरीर नही दी है। मामला जारचा कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को चौना गांव का एक दुधिया अपनी बाइक पर सवार होकर पास के ही ततारपुर गांव दूध लेकर गया था। वहां उसकी बाइक ततारपुर गांव के ही एक कार सवार से टकरा गई। दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। मौके पर गांव के कई लोग एकत्रित हो गए। सभी कार सवार के पक्ष में लामबद्ध हो गए और दूधिया के साथ मारपीट कर दी। घटनास्थल के पास में ही ततारपुर गांव के ही वीरसैन की पनीर की दुकान है। वह भी शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गया।
समझाने बुझाने के बाद सभी लोग वहां से चले गए। पुलिस ने बताया कि दूधिया ने वीरसैन को भी मारपीट में शामिल समझकर लिया। शनिवार शाम लगभग 8:30 बजे आधा दर्जन से अधिक लोग आए और शुक्रवार की घटना को लेकर वीरसैन की दुकान में घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पीडित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि पीडित पक्ष की तहरीर पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।