ग्रेटर नोएडा फेज दो की धमाकेदार शुरुआत की तैयार, जानिए किन गांवों से शुरू होगा नए औद्योगिक शहर का विकास ?
Greater Noida Phase 2 is set for a grand start, know from which villages the development of the new industrial city will begin?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर की दादरी और बुलन्दशहर की सिकन्द्राबाद तहसीलों के 80 गांवों की जमीन पर जहां दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र बसाने के लिए नोएडा प्राधिकरण तेजी काम कर रहा है। इस औद्योगिक क्षेत्र को न्यू नोएडा नाम दिया गया है। वहीं, क्षेत्र में निवेशकों के आकर्षण को देखते हुए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से भी अपनी अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना ग्रेटर नोएडा फेस-2 को बसाने के लिए जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतम बुद्धनगर जिले की दादरी, हापुड़ जिले की धौलाना और बुलन्दशहर के गुलावठी क्षेत्र के 144 गांवों पर ग्रेटर नोएडा फेस-2 नाम से नया औद्योगिक शहर बसाएगा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा फेस-2 शहर को बसाने के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी है।
इन गांवों से शुरू होगा ग्रेटर नोएडा फेस-2 औद्योगिक शहर का विकास
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण सादोपुर और बादलपुर गांवों से ग्रेटर नोएडा फेस-2 औद्योगिक शहर बसाने की शुरूआत करेगा। बादलपुर और सादोपुर गांवों में औद्योगिक सेक्टर बसाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पास पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध है। दरअसल, प्राधिकरण इन दोनों गांवों में साल 2008 में भूमि अधिग्रहण के माध्यम से जमीन अर्जित कर चुका है। वर्तमान में प्राधिकरण के पास यहां 230 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध हे। बादलपुर और सादोपुर जीटी रोड और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के बीचों बीच स्थित हैं। ऐसे में यहां औद्योगिक गतिविधियों के लिए सभी अनुकूल परिस्थितियां मौजूद हैं।
गौतम बुद्ध नगर में संपत्तियों की भारी मांग
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में बेहतर ढांचागत सुविधाएं और विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी होने के कारण तीनों ही प्राधिकरणों की सम्पत्तियां निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। देश और दुनिया के निवेशक यहां पर पूंजी निवेश करना चाहते हैं। विशेष रूप से उद्यमी यहां अपना उद्योग लगाना चाहते हैं। ऐसे उद्यमियों की अच्छी खासी तादात हैं। निवेशकों के ग्रेटर नोएडा के प्रति तेजी से बढ़ते आकर्षण के चलते ग्रेटर नोएडा फेस-2 के विकास में तेजी लाई जा रही है। ग्रेटर नोएडा फेस-2 में जहां निवेशकों के लिए बेहतर अवसर होंगे। वहीं, क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
ग्रेटर नोएडा फेस-2 में लाई जाएगी औद्योगिक भूखंडों की योजना
सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा फेस-2 में औद्योगिक भूखंडों की योजना लाई जाएगी। इसके लिए शासन से औद्योगिक भूखंडों के आंवटित किए जाने की नीति का इंतजार हे। ग्रेटर नोएडा फेस-2 के दोनों गांवों सादोपुर और बादलुपर में प्राधिकरण की अधिग्रहित भूमि पर औद्योगिक सेक्टर बसाए जाने के लिए ले आऊट प्लान तैयार किए जाने पर तेजी से काम चल रहा है।
ग्रेटर नोएडा फेस-2 में नहीं बसने दी जाएंंगी अवैध कॉलोनियां
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा फेस-2 के अधिसूचित क्षेत्र में तेजी से अवैध कॉलोनियां बस गई हैं। यह नए शहर के विकास में बाधा हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की योजनाओं की आड में अवैध कॉलोनियां बसा रहे भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जाएगा।