ग्रेटर नोएडा जोन

व्‍यापारी के बेटे की हत्‍या कर शव नहर में फेंका, विरोध में बाजार बंद और हंगामा, जानिए क्‍या थी हत्‍या की वजह ?

Businessman's son murdered and his body was thrown in the canal, market closed and uproar in protest, know what was the reason for the murder?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन के बिलासपुर कस्‍बे से पिछले एक सप्‍ताह से अधिक समय से गायब एक व्‍यापारी के बेटे की हत्‍या कर खेरली नहर में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने वाले भी बिलासपुर कस्‍बे के ही रहने वाले थे। आरोपी मृतक के परिचित थे। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों हत्‍यारोपी अल्‍पसंख्‍यक वर्ग के नाबालिग हैं। मुठभेड़ में एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए उसको अस्‍पताल में भर्ती कराया है। वहीं, इस घटना के बाद बिलासपुर तथा आसपास के मंडीश्‍यामनगर और दनकौर आदि स्‍थानों का बाजार बंद हो गया। व्‍यापारियों ने घटना के विरोध में पुलिस चौकी के सामने पुलिस प्रशासन के विरोध में सड़क जाम कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। व्‍यापारियों की पुलिस अधिकारियों से नोकझोक भी हुई। बाद में पुलिस ने उग्र लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सकी है। शव को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्‍बे में अरूण सिंघल उर्फ बल्‍ली बेकरी एवं परचून की दुकान करते हैं। उनका 16 वर्षीय बेटा वैभव सिंघल बीती 29 जनवरी को अचानक गायब हो गया। पीडित परिवार ने 30 जनवरी को पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी। पीडित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने नाबालिग की तलाश में लापरवाही बरती। विरोध में सोमवार को व्‍यापारियों ने कस्‍बा पुलिस चौकी के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने व्‍यापारियों को तीन दिनों में नाबालिग की तलाश करने का आश्‍वासन दिया था।

इस लिए हुई व्‍यापारी के बेटे की हत्‍या

दनकौर पुलिस युवक की तलाश में लगातार जुटी थी। पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी के संबंध में कुछ सबूत मिले थे। पुलिस ने इस संबंध में बिलासपुर कस्‍बे के ही दो नाबालिगों की स्थिति संदिग्‍ध दिखी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने का प्रयास किया। दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कर लिया। एडीशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्‍होंने बताया कि आरोपियों में से एक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके कुछ वी‍डियो और फोटो मृतक के पास थे। आरोपी कारोबार को लेकर भी पीडित पक्ष से द्वेष रखते थे। इसी के चलते उन्‍होंने व्‍यापारी के बेटे को रास्‍ते से हटाने की योजना बनाई। बीती 29 जनवरी दुकान बंद करके घर गया था। इसके बाद उसको आरोपी अपने साथ ले गए। उसके साथ मारपीट की। मौका पाकर उसकी गला दबाकर हत्‍या कर दी और शव को खेरली नहर में फेंक दिया। आरोपियों में से एक मृतक की दुकान के पास बुटिक चलाता है जबकि दूसरा बाइक मैकेनिक बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button